देश

इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त ऑक्सीजन मास्क लगाए दिखीं सोनिया गांधी, राहुल ने साझा की तस्वीर

भोपाल। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फ्लाइट की मंगलवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport of Bhopal) पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई थी। अब इस घटनाक्रम के दौरान की एक फोटो सामने आई है जिसे खुद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। दरअसल, बुधवार को राहुल ने आपातकालीन लैंडिंग करने वाले विमान के अंदर मां सोनिया गांधी की एक तस्वीर साझा की। सोनिया गांधी चार्टर्ड विमान के अंदर अपनी सीट पर आपातकालीन ऑक्सीजन मास्क पहने हुईं हैं। राहुल गांधी ने फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मां, विषम परिस्थिति में भी अत्यधिक संयमित।


इससे पहले एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेता नॉन शेड्यूल फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे। रात करीब आठ बजे तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को भोपाल में लैंड कराना पड़ा। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कुछ नेता एयरपोर्ट पहुंंचे। इनमें विधायक कुणाल चौधरी, आरिफ मसूद, पीसी शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, शोभा ओझा शामिल थे। इन नेताओं ने राहुल और सोनिया से मुलाकात की। दोनों नेता भोपाल से इंडिगो की फ्लाइट से करीब 9.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान डेढ़ घंटा दोनों केंद्रीय नेता भोपाल एयरपोर्ट पर रहे। बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं ने बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत की थी।

Share:

Next Post

बुजुर्ग अम्मा को देख भावुक हुए CM शिवराज, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Wed Jul 19 , 2023
सिवनी: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव (MP assembly elections) होने जा रहा है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी (ruling bjp) के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरी तरह सक्रिय है. सरकार की ओर से योजनाओं की घोषणा के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने, लोगों की समस्याओं को जानने और उसका समाधान करने का […]