जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार, लक्ष्य है गरीब कल्याण: मुख्यमंत्री

  • जनता चौपाल में मुख्यमंत्री ने किया आमजन से सीधा संवाद

जबलपुर। केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश में मेरे नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य गरीब कल्याण है और इसके लिए ही हमने तय किया है कि गरीबो के हित मे जो भी करना हो हम करेंगेए यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर विधानसभा में राममनोहर लोहिया वार्ड के संत रविदास भवन में आयोजित चौपाल में जनता से संवाद करते हुए कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जबलपुर में उत्तर विधानसभा के साथ पूर्व विधानसभा के आचार्य विनोबा भावे वार्ड के बल्दी कोरी की दफाई क्षेत्र में चौपाल में जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन, महामंत्री पंकज दुबे, डॉ विनोद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष योगेश लोखंडे, अतुल जैन दानी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अश्वनी परांजपे, रूपा राव, दीपक नाहर, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा, योगेंद राजपूत, संजय डोमल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने जनता से संवास करते हुए कहा हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में कोई भूखा नही रहेगाए कोई व्यक्ति ऐसा नही होगा जिसके सर पर छत न हो और न ही किसी गरीब का बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित रहेगा और इसके लिए ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत पांच किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त अनाज देने और प्रदेश सरकार ने पांच किलो अनाज एक रुपये किलो में अनाज देने का निर्णय लिया और एक घर मे यदि पांच व्यक्ति है तो पचास किलो राशन उन्हें हर महीने मिलेगा।


कांग्रेस सरकार में बंद हो गई थी योजनाएं
उन्होंने कहा हमने गरीब मजदूरों के लिए संबल योजना बनाई थी जिसमे तय किया था उनके घर मे कोई बहिन बेटा बेटी को जन्म कदेगी तो जन्म के पहले उनके खाते में 4 हजार देंगे और जन्म के बाद 12 हजार देंगे ऐसी योजना को कांग्रेस की सरकार बनते ही बंद कर दिया गया था लेकिन हमने फिर उस योजना को चालू कर दिया है और कांग्रेस की सरकार ने संबल योजना के 1 करोड़ लोगों की सूची को कम करके 50 लाख कर दिया था उसके लिये भी अब फिर से पंजीकरण होंगे और संबल में नाम जोड़ा जाएगा।

Share:

Next Post

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

Fri Jun 3 , 2022
शहपुरा और ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में हुए हादसे, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। ग्वारीघाट एवं शहपुरा थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमती भूमेवश्वरी चौहान ने बताया कि बीती रात बादशाह […]