• img-fluid

    LIVE : बंगाल चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, रोजगार को लेकर अहम घोषणा

  • March 21, 2021

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बंगाल चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. टीएमसी पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी का कहना है कि वह सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. यहां जानिए चुनाव के मुहाने पर खड़े पांच राज्यों से जुड़ी सभी अपडेट…

    बीजेपी सरकारें संकल्प पत्र पर चलती हैं- शाह
    बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि सोनार बांग्ला के सपने पर है संकल्प पत्र. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारें संकल्प पत्र पर चलती हैं. हमने संकल्प पत्र को अहम स्थान दिया है.

    बीजेपी स्कीम और TMC स्कैम पर चलती है-PM
    तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है. आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती. ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीड़न ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने. बंगाल में आपको भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थाएं मिलें, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटिज की आधुनिकता बढ़े, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते पर आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है. बीजेपी- स्कीम पर चलती है. TMC- स्कैम पर चलती है.

    सवाल पूछने पर दीदी गुस्सा करती हैं- पीएम मोदी
    बांकुरा में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और उनकी सरकार ने 10 साल के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या खेला किया, ये पूरा क्षेत्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. स्वर्गीय अजीत मूर्मू जैसे हमारे अनेक आदिवासी साथी तृणमूल के खेला के कारण शहीद हो गए. मैं जितना दीदी से आपके सवाल पूछता हूं, उतना वो मुझ पर गुस्सा करती हैं. अब तो कह रही हैं कि उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है. अरे दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम कसौटी पर होता है.

    बंगाल के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा-PM
    बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं. तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं. मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं. आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है. दीदी अगर आप चाहती हैं तो आप अपना पैर मेरे सर पर रख सकती हैं, मुझे लात मार सकती हैं. लेकिन दीदी मेरी दूसरी बात भी कान खोलकर सुन लीजिए. मैं आपको अब बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा. मैं आपको बंगाल के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा.

    पीएम मोदी बोले- बंगाल में परिवर्तन होगा
    पीएम मोदी ने बांकुरा में कहा कि मुझे याद है, जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या क्या किया था. रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिले इसके लिए पुलिस को लगाया था. बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें.

    बांकुराः 2 मई, दीदी गईः पीएम मोदी
    पीएम मोदी ने बांकुरा रैली में कहा कि बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई. आशोल पॉरिबोर्तोन, बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए. आशोल पॉरिबोर्तोन, बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें.

    ‘तब दीदी ने क्या-क्या किया था’
    बंगाल के बांकुरा में जनसभा को ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे याद है, जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या-क्या किया था. रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिलें इसके लिए पुलिस को लगाया था.’

    Share:

    उत्तराखंड: CM Tirath Singh का विवादित बयान, कहा-2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला

    Sun Mar 21 , 2021
    देहरादून। पिछले दिनों फटी जींस पर विवादित बयान के बाद से सुर्खियों में आए उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक और बयान सामने आया है। अब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान दिया है। रविवार को रामनगर पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved