बड़ी खबर

भाजपा के मनोज सोनकर ने चार वोटों से जीता चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव


चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में (In Chandigadh) भाजपा के मनोज सोनकर (BJP’s Manoj Sonkar) ने मेयर का चुनाव (Mayor’s Election) चार वोटों से जीता (Won by Four Votes) । सबसे ज्यादा पार्षद होने के बावजूद चंडीगढ़ मेयर पद के लिए कांग्रेस-आप गठबंधन को तब एक बड़ा झटका लगा जब मंगलवार को नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने चार वोटों से जीत दर्ज कर मेयर की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा ।


सभी 36 वोट पड़े, इनमें स्थानीय सांसद किरण खेर का वोट भी शामिल था, जिन्होंने सबसे पहले वोट डाला। 36 में से आठ मत अवैध घोषित किये गये। भाजपा को 16 वोट मिले, जबकि आप-कांग्रेस गठबंधन को 12 वोट मिले, जबकि उनके पास 20 पार्षद हैं। बीजेपी के मनोज सोनकर ने आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप ढालोर टीटा को हराया।

नगर निगम के 35 सदस्यीय सदन में, भाजपा के पास 14 पार्षद हैं, इसमें संसद सदस्य और पदेन सदस्य किरण खेर का एक और वोट है। आप के पास 13 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के पास सात हैं। सदन में शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है। हंगामा बीजेपी का मेयर चुने जाने के बाद हुआ।

पिछले साल जनवरी में 29 वोट पड़े थे, इनमें से बीजेपी के अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह लाडी को केवल एक वोट से हराकर मेयर का चुनाव जीता था। गुप्ता को 15, जबकि सिंह को 14 सीटें मिलीं। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने मतदान में भाग नहीं लिया था। 2022 में भी विभिन्न कारणों से एक वोट अवैध घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार सिर्फ एक वोट से जीत गया था ।

Share:

Next Post

सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने

Tue Jan 30 , 2024
रांची । झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ (With the MLAs of Ruling Alliance) बैठक की (Held Meeting) । ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की अगली सीएम हो सकती हैं। मंगलवार दोपहर दो बजे […]