इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहले ही दिन भाजपा का संगठन ऐप क्रेश

  • – इंदौर के कई केन्द्रों पर दूसरे जिलों की मतदाता सूची अपलोड कर दी
  • – कहीं ऐप नहीं खुला तो कहीं ओटीपी आने में देर हुई
  • – डाटा अपलोड करने के बाद गायब होने की शिकायत

इंदौर। संजीव मालवीय (Sanjeev Malviya) प्रदेश भाजपा का अब तक का सबसे बड़ा बूथ विस्तारक अभियान कल पहले ही दिन कई अव्यवस्थाओं और खामियों की भेंट चढ़ गया। विस्तारकों को बूथ की टोली की जानकारी संगठन ऐप में अपलोड करना थी, लेकिन अधिकांश स्थानों पर ऐप नहीं खुलने, ओटीपी (OTP) आने में समय लगने और डाटा अपलोड करने के बाद गायब होने की परेशानी भी आई।

भाजपा मध्यप्रदेश (BJP Madhya Pradesh) में यह प्रयोग कर रही है, जिसके तहत बूथ स्तर तक काम करने वाले कार्यकर्ताओं का डाटा एक ऐप पर मौजूद रहेगा और जब भी आवश्यकता पड़ेगी, उससे ऑनलाइन संपर्क किया जा सकेगा, वहीं पार्टी के पास ऑनलाइन डाटा (online data) मौजूद रहेगा। कल कई बड़े नेता बूथ की टोली से मिलने भी पहुंचे, लेकिन जब वहां बूथ विस्तारक (booth expander) पहुंचे और बूथ की टोली का डाटा संगठन ऐप पर अपलोड करने लगे तो कई जगह ऐप ही नहीं खुला। राऊ विधानसभा और 5 नंबर विधानसभा से ये शिकायतें आईं कि ऐप नहीं खुल रहा है या कहीं-कहीं समय ले रहा है, वहीं नाम डालने के बाद संबंधित के मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने की समस्या भी आई। ओटीपी एक बार नहीं आने के चक्कर में कई लोगों ने बार-बार ओटीपी सेंड ऑप्शन (OTP send option) दबा दिया तो कई ओटीपी आ गए।


गलत ओटीपी (wrong otp) डालने से डाटा अपलोड नहीं हो पाया। ग्रामीण क्षेत्र के कई बूथों से विस्तारकों ने शिकायत की कि ऐप पर धार जिले की मतदाता सूची खुल रही है, जिसके कारण वे स्थानीय टोली के सदस्यों का डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे हैं, वहीं शहर के अधिकांश बूथों (most booths) पर दूसरे बूथों की मतदाता सूची खुलने की भी शिकायत आई। कहीं-कहीं तो डाटा अपलोड भी हो गया, लेकिन बाद में उसे जांचा गया तो वह उड़़ गया, ऐसे में दूसरी बार डाटा लोड करने की कोशिशें होती रहीं।

क्षमता का आकलन किए बिना जारी कर दिया ऐप
पार्टी से ही जुड़े आईटी एक्सपर्ट (IT Expert) का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर एकसाथ इस ऐप में डाटा फीड किया जाना था, लेकिन इसका आकलन नहीं हो सका और यही कारण रहा कि पहले ही दिन ऐप ठीक से काम नहीं कर पाया। इसकी क्षमता बढ़ाना होगी, ताकि एक समय में हजारों लोग इस पर अपना डाटा फीड कर सके।

Share:

Next Post

ध्वजा पूजन के साथ खजराना गणेश में तीन दिनी तिल चतुर्थी महोत्सव शुरू

Fri Jan 21 , 2022
150 किलो चांदी से बन रहा है सिंहासन भी, कोरोना के कारण मेले का आयोजन नहीं, प्रोटोकॉल का भी करवाएंगे पालन इंदौर । श्री खजराना गणेश मंदिर (Shri Khajrana Ganesh Temple) में परम्परागत आज से तीन दिवसीय (Three-day) तिल चतुर्थी महोत्सव ( Til Chaturthi Festival) शुरू हो गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों (Attractive flowers) […]