भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

वोट बैंक बढ़ाने के लिए भाजपा की वर्कशॉप

  • बूथ विस्तारक योजना की कार्यशालाएं 5 एवं 6 जनवरी को

भोपाल। भाजपा ने 51 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने के संकल्प को लेकर काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिन्हें विस्तारक बनाकर जवाबदारी सौंपी जा रही है, की एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर ग्रामीण और शहर की कार्यशाला 6 जनवरी को धार में होगी, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता बताएंगे कि किस तरह से वोट बैंक बढ़ाना है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 51 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने का संकल्प पारित किया गया था। इसके बाद प्रदेश और जिलों की कार्यकारिणी में इसे दोहराया गया और सभी को संकल्प दिलाया गया कि पार्टी के सभी नेता अब अपना वोट बैंक बढ़ाने का कार्य करेंगे। इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है। पहले चरण में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मंडल विस्तारक, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, संगठन जिला प्रभारी, जिला महामंत्री, योजना का प्रभारी तथा जिला कार्यालय मंत्री शामिल रहेंगे। एक दिनी कार्यशाला पूरे प्रदेश में होगी और सुबह से लेकर शाम तक भाजपा के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे। वर्कशॉप में संभाग प्रभारी को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

प्रदेश के 14 स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में संगठन के विस्तार के लिए बूथ विस्तारक योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 14 स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यशालाएं 5 एवं 6 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही कार्यशालओं में जिला अध्यक्ष, संगठन जिला प्रभारी, योजना के प्रभारी जिला महामंत्री, जिला कार्यालय मंत्री, मंडल विस्तारक एवं मंडल अध्यक्ष भाग लेंगे। ये कार्यशालाएं प्रात: 9.00 बजे प्रारंभ होंगी और शाम 4.30 बजे तक चलेंगी।

5 जनवरी को होने वाली कार्यशालाएं
ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, भिण्ड, मुरैना, दतिया की कार्यशाला ग्वालियर में, सागर एवं दमोह की कार्यशाला सागर में, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली की कार्यशाला रीवा में, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया की कार्यशाला शहडोल में, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट की कार्यशाला सिवनी में, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल की कार्यशाला होशंगाबाद में, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ की कार्यशाला भोपाल में, मंदसौर, रतलाम, नीमच की कार्यशाला नीमच में तथा खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी की कार्यशाला खरगोन में 5 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।

6 जनवरी को होने वाली कार्यशालाएं
छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी की कार्यशाला छतरपुर में, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर जिले की कार्यशाला शिवपुरी में, जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, मंडला, डिंडोरी की कार्यशाला जबलपुर में, उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, शाजापुर, देवास, आगर की कार्यशाला उज्जैन में तथा धार, इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, झाबुआ, अलीराजपुर की कार्यशाला धार में 6 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।जित की जाएंगी।

Share:

Next Post

WhatsApp को पीछे छोड़ Telegram ने जारी किया ये गजब का फीचर, जानें क्या है खास

Fri Dec 31 , 2021
डेस्क: मैसेजिंग ऐप Telegram ने साल 2021 के आखिरी दिन एक मजेदार फीचर जारी किया है. Telegram का ये फीचर Apple के iMessage जैसा है. इससे यूजर्स किसी मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे. इसके अलावा वो टैक्सट के कुछ हिस्सों को हाइड भी कर पाएंगे. इस फीचर को Spoiler नाम दिया गया है. दूसरा जरूरी […]