भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आधी रात होटल में छापेमारी एक दर्जन शराबी धराए

  • बैरागढ़ पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल। बैरागढ़ इलाके में स्थित चिल आउट होटल में आधी रात को बैठकर शराब पी रहे करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक रात करीब सवा एक बजे खबर मिली थी कि चिल हाउट होटल में लोगों को शराब परोसी जा रही है। जबकि होटल के पास आधी रात को शराब पिलाने की अनुमति नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात को होटल में दबिश देकर मौके से शैलेंंद्र मालवीय, हरीश, नरेश, अजीत, विनोद, मनीष, दिनेश अडवाणी, विशाल, राकेश, प्रकाश पाटिल, सीएम तिवारी और रवि असनानी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी शराब पीने के आदि हैं, और रोजाना होटल में आकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं आरोपी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले हैं, और व्यापारी हैं। पुलिस ने देर रात में ही उनका मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि प्रकरण जमानती होने के कारण सबको जमानत पर छोड़ लिया जाएगा। होटल मालिक के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

4 बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम, नहीं मनाएंगे दिवाली

Tue Nov 10 , 2020
शासन प्रशासन की टीम ने आज सुबह गांव पहुंचकर लिया जाएजा भोपाल। सूखी सेवनिया इलाके में खदान की मिट्टी धंसने से हुए हादसे में मौत के गाल से निकले बच्चों की हालत स्थिर है। उनकी हालत में सुधार की बात भी कही जा रही है। इस हादसे में चार बच्चोंं की मौत हो गई। पुलिस […]