देश मध्‍यप्रदेश

एमपी में फिर काले हिरणों का शिकार, अंग काटकर ले गए शिकारी

हरदा। मध्‍यप्रदेश में पिछले महीनों में काले हिरणों (black bucks) के शिकार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में गुना में जिस तरह काले हिरणाों (black bucks) का शिकार किया गया और उसके बाद हुई कार्यवाई सभी ने देखी। ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला है।



बता दें कि हरदा जिले के ग्राम नीमसराय में शनिवार को 6 दुर्लभ काले हिरणों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वन विभाग के आला अधिकारी और वन अमला मौके पर पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। शव देखने के बाद अधिकारियों ने आशंका जताई कि उन्हें पानी में जहर देकर मारा गया। शिकारी एक हिरण के सींग और अन्य अंग भी काटकर ले गए हैं। वन विभाग ने बताया कि मृत पाए गए काले हिरणों में तीन नर और तीन मादा हैं।

बताया जा रहा है कि इस घटना की जांच के लिए विभाग डॉग स्कवॉड को लेकर इलाके की खोजबीन कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। जिले के खिरकिया ब्लॉक के गांव नीमसराय के किसान ओमप्रकाश विश्नोई ने सबसे पहले एक काले हिरण का शव देखा। ये शव उसके खेत में पड़ा था। ओमप्रकाश ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

इंदौर का तमिलनाडु से हवाई संपर्क टूटा, इंडिगो ने बंद की चेन्नई उड़ान

Sun Jun 5 , 2022
– चेन्नई के साथ ही तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों को उठानी होगी परेशान – कंपनी ने बताया ऑपरेशनल कारण, एक्सपर्ट बोले- यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने बंद की उड़ान इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (indigo) ने इंदौर (indore) से चेन्नई (chennai) की आने और जाने वाली सीधी […]