बड़ी खबर राजनीति

कालाधन तो आया नहीं, बीजेपी के खातों में हजारों करोड़ आ गया; तेजस्वी के निशाने पर पीएम मोदी

नई दिल्‍ली(New Delhi) । बिहार (Bihar)के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar)जमकर निशाना साधा। जमुई के झाझा और बांका के फुल्लीडुमर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि मोदी आएगा तो दो करोड़ रोजगार और 15-15 लाख रुपये लोगों के खाते में डालेगा। कालाधन तो आया या नहीं पर बीजेपी के खाते में हजारों करोड़ आ गया। वह चंदा था या क्या था। कालाधन था या आप वाला 15 लाख। कुछ पता नहीं। पाबंदी भी थी कि किसने दिया, यह बताना नहीं है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने सब निकलवा दिया। तेजस्वी ने बगैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए कहा कि जब चाचा भाजपा को लात मारकर हमारी तरफ आए थे और हम डिप्टी सीएम बने। सोचिए डिप्टी सीएम रहते ही 17 महीने में पांच लाख नौकरी दे दी। साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी बना दिया। स्वयं सहायता समूहों का पैसा दोगुना कर दिया।


भाजपा पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जमुई को प्रयोगशाला बना दिया है। हमेशा बाहरी लोगों को ही टिकट देने का काम किया है। जबकि लालूजी ने काफी सोचकर झाझा विस के ही लक्ष्मीपुर की अर्चना कुमारी को टिकट दिया है। उन्होंने लोगों से पूछा कि चिराग जी के जीजाजी का घर कहां है। कुछ होगा दुख दर्द तो कहां जइएगा….होटल में। चुनावी मौसम में आएंगे, होटल में रुकेंगे और चुनाव बाद फिर थोड़े न मुंह ताकेले आएंगे। जबकि हमारी प्रत्याशी युवा, शिक्षित और नई सोच वाली है। ससुराल और मायका दोनों यहीं है, जइहे कहां। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि कितने बेरोजगार हैं हाथ उठाएं। पूछा, दस साल में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन बढ़ा की नहीं। यहां कोई कल-कारखाना लगाया क्या, तब काहेला वोट देंगे। आज बजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र में न बिहार के लिए न रोजगार के लिए कुछ है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने सत्रह माह में आईटी, स्पोर्ट्स व टूरिज्म पॉलिसी बनवाई। बाहर से बुलाकर 50 हजार करोड़ का निवेश करवाया। काम कर रहे थे कि तभी चाचाजी पलट गए। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार गड़बड़ाइएगा नहीं। पिछले विस चुनाव में थोड़ा जोर लगा देते तो राजेंद्र (राजद के विस प्रत्याशी राजेंद्र यादव) जीत जाता। अंत में उन्होंने राजद का घोषणा पत्र परिवर्त्तन पत्रक दिखाया। कहा, महागठबंधन की सरकार बनाओ। जब डिप्टी सीएम में 5 लाख तो केंद्र में सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दिलाएंगे यदि आप तेजस्वी का हाथ मजबूत करेंगे।

तेजस्वी ने कहा,15 अगस्त को देश आजाद हुआ था,सरकार बनने पर अब 15 अगस्त को देश बेरोजगारी से आजाद होगा। इसके अलावा उन्होंने हर साल रक्षा बंधन के दिन हर गरीब परिवार की बहनों के खाते में एक लाख रुपया डालने की बात कही। पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर, दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही। साथ ही ओल्ड पेंशन लागू करने व सभी अर्द्ध सैनिक बलों के जवान की मौत पर शहीद का दर्जा मिलेगा। कहा, रामनवमी आ रहा है। हम कलम बांटने की और वे तलवार बांटने की बात कर रहे हैं।

Share:

Next Post

भारत ने नेपाली संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें कीं भेंट

Mon Apr 15 , 2024
काठमांडो (Kathmandu)। भारत (India) ने रविवार को नेपाल (Nepal) के विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस व 66 स्कूल बसें (35 ambulances and 66 school buses) भेंट कीं। नेपाल (Nepal) में भारत (India) के राजदूत नवीन श्रीवास्तव (Ambassador Naveen Srivastava.) ने नेपाल सरकार के वित्त मंत्री बर्षमान पुन (Finance Minister Barshaman Pun) की मौजूदगी में अधिकारियों […]