बड़ी खबर विदेश

भारत ने नेपाली संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें कीं भेंट

काठमांडो (Kathmandu)। भारत (India) ने रविवार को नेपाल (Nepal) के विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस व 66 स्कूल बसें (35 ambulances and 66 school buses) भेंट कीं। नेपाल (Nepal) में भारत (India) के राजदूत नवीन श्रीवास्तव (Ambassador Naveen Srivastava.) ने नेपाल सरकार के वित्त मंत्री बर्षमान पुन (Finance Minister Barshaman Pun) की मौजूदगी में अधिकारियों को एंबुलेंस व स्कूल बसों की चाभियां अधिकारियों को सौंपीं। कुल 101 वाहनों में से दो एंबुलेंस भूकंप प्रभावित जजारकोट व पश्चिम रुकुम जिलों को सौंपी गईं।


द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत
भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने कहा, यह भेंट भारत की एक दीर्घकालिक पहल का हिस्सा है और दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को रेखांकित करती है। इसका उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

नेपाल के वित्त मंत्री पुन ने भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में चलाई जा रहीं विकास परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध तथा द्विपक्षीय रिश्ते और मजबूत होंगे।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 57 लोगों की मौत

Mon Apr 15 , 2024
इस्लामाबाद (Islamabad)। अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) में भारी बारिश (Heavy rain ) और बिजली गिरने ( lightning) से 57 लोगों (57 people) की मौत हो गई है। वहीं, दोनों देशों में हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए तो 250 से ज्यादा पशुओं की भी मौत होने की खबर है। जान गंवाने वालों में […]