इंदौर। खजराना क्षेत्र (Khajrana region) में एक घर में ब्लास्ट (Blast) से पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बलास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार गिर गई और उसमें एक महिला दब गई, जिसकी हालत नाजुक है।
हादसा पटेल मोहल्ला में रात तीन बजे हुआ। उदयभान, उसकी बेटी शिवानी और पत्नी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सभी रात को सो रहे थे, तभी गैस टंकी में ब्लास्ट हुआ। इससे उदयभान और शिवानी झुलस गए। ब्लास्ट के धमाके से घर की दीवार गिर गई, जिसमें उदयभान की पत्नी दब गई। पड़ोसियों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी तो मदद के लिए आए और उदयभान की पत्नी पर गिरे मलबे को हटाकर तीनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी आ गई। घटना के दौरान उदयभान का बच्चा भी घर में था, लेकिन वह बच गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved