इंदौर न्यूज़ (Indore News)

घर में ब्लास्ट, पिता-पुत्री जले, दीवार गिरने से महिला घायल

इंदौर। खजराना क्षेत्र (Khajrana region) में एक घर में ब्लास्ट (Blast) से पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बलास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार गिर गई और उसमें एक महिला दब गई, जिसकी हालत नाजुक है।


हादसा पटेल मोहल्ला में रात तीन बजे हुआ। उदयभान, उसकी बेटी शिवानी और पत्नी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सभी रात को सो रहे थे, तभी गैस टंकी में ब्लास्ट हुआ। इससे उदयभान और शिवानी झुलस गए। ब्लास्ट के धमाके से घर की दीवार गिर गई, जिसमें उदयभान की पत्नी दब गई। पड़ोसियों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी तो मदद के लिए आए और उदयभान की पत्नी पर गिरे मलबे को हटाकर तीनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी आ गई। घटना के दौरान उदयभान का बच्चा भी घर में था, लेकिन वह बच गया।

Share:

Next Post

चीनी तानाशाही से निपटने के लिए भारत से सहयोग बढ़ाएगा अमेरिका, हिंद-प्रशांत रणनीति को धार देने की कोशिश

Wed Mar 30 , 2022
वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वच्छ ऊर्जा व डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए भारत को दी जाने वाली मदद बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने इन क्षेत्रों में चीन की बढ़ती तानाशाही से निपटने के लिए यह प्रस्ताव रखा है। भारत के विकास के लिए सहायता को 2021 के 2.5 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर वित्त वर्ष […]