इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

Indore: दो बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष चार घायल, दो की हालत नाजुक


इंदौर। खुड़ैल क्षेत्र (Khudel Area)में जमीन (Land) के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हुए है। इनमें दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खुड़ैल के समीप उमरिया खुर्द में वारदात हुई। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले राकेश पिता गोकूल सिंह उसके भाई महेंद्र, सूरज और धीरज पिता मोहन को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राकेश और महेंद्र को गंभीर चोंटे लगने के चलते दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों ने बताया कि गांव में उनकी जमीन है। जिसके पास हमला करने वालों की जमीन है। आरोप है कि धर्मेंद्र नितेश और मयंक साथियों के साथ दो बीघा जमीन पर कब्जा कर रहे थे। जिन्हें रोका और कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है।

यह बात कल दोपहर की है। इसी दौरान विवाद खत्म हो गया था, लेकिन देर रात आरोपी पक्ष के लोग गाडिय़ों से घायलों के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। इस पर घायल पक्ष के लोगों ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उन पर हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस को जैसे ही खबर लगी तो गांव में भारी पुलिस बल पहुंचाया गया।

Share:

Next Post

इस राज्य में मीडिया कर्मियों के लिए बड़ी पहल, बनाए जाएंगे अलग Vaccination सेंटर

Tue May 4 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के मीडिया कर्मियों (Media Professional) के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य में मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में प्राथमिकता दी जाएगी। ‘मीडिया कर्मियों के लिए अलग सेंटर बनेंगे’ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दिए […]