टेक्‍नोलॉजी

BMW 3 Series Gran Limousine दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच, जानें कीमत 


जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी 3 सीरीज़ में नए वर्जन BMW 3 Series Gran Limousine को शामिल कर दिया है। इस नए वर्जन की कीमत 51.5 लाख रुपये तय की गई है, जो इसके 330 Li वर्जन की है, वहीं इसके 321 Li लग्जरी लाइन की कीमत 52.5 लाख रुपय और टॉप-स्पेक 330 Li M Sport ‘फर्स्ट एडिशन’वेरिएंट की कीमत 53.9 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें, ये कीमतें इंट्राडक्टरी हैं, यानी बाद में कंपनी इन कीमतों में इजाफा करेगी।

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन जैसा कि नाम से पता चलता है, यह 3 सीरीज़ सेडान का लॉन्ग-व्हीलबेस संस्करण है और चीन में फिलहाल बिक्री पर उपलब्ध है। बताते चलें कि यह लग्जरी सेडान 11 जनवरी 2021 से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इसे कंपनी की 3 सीरीज़ जीटी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। जिसके चलते यह देश में लग्जरी सेगमेंट में प्रमुख 3 सीरीज़ सेडान बन जाती है।

डिजाइन:

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबाई के रूप में एकमात्र अंतर देखने को मिलता है। इस कार का व्हीलबेस नियमित मॉडल की तुलना में 110 मिमी लंबा है। जो इसे सेगमेंट में सबसे लंबी सेडान बनाता है। लंबे व्हीलबेस के चलते रियर सीट पर बैठे यात्रियों को 43 मिमी का अधिक लेगरूम मिलता है। वहीं इसमें 480 लीटर बूट स्पेस लंबी यात्रा के लिए एकदम परफेक्ट दिया गया है।


इंजन स्पेक्स और माइलेज:

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन सेडान में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसमें इसका 2.0 लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 255 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है जबकि टर्बोचार्ज्ड डीजल पॉवरप्लांट 400 एनएम के साथ 188 बीएचपी पर सीमित है।

दोनों इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। माइलेज की बात करें तो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का पेट्रोल वैरिएंट 15.3 किमी प्रति लीटर और बीएमडब्ल्यू 320 एलडी डीजल वैरिएंट 19.62 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है। वहीं यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 6.2 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।

Share:

Next Post

Honor V40 5G स्‍मार्टफोन लांच, जानें कीमत व फीचर्स

Fri Jan 22 , 2021
Honor V40 5G को चीन में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन आयतकार रियर कैमरा मॉड्यूल से लैस है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है। इसके अलावा इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर यूनिक ग्रेडिएंट […]