टेक्‍नोलॉजी

Honor V40 5G स्‍मार्टफोन लांच, जानें कीमत व फीचर्स


Honor V40 5G को चीन में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन आयतकार रियर कैमरा मॉड्यूल से लैस है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है। इसके अलावा इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर यूनिक ग्रेडिएंट डिज़ाइन अलग-अलग शेड्स में दिया गया है। हॉनर वी40 5जी फोन Honor V30 सीरीज़ का सक्सेसर है, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस है और इसकी बैटरी 4,200 एमएएच की है जिसके साथ आपको 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Honor V40 5G स्‍मार्टफोन कीमत
हॉनर वी40 5जी फोन की कीमत चीन में CNY 3,599 (लगभग 40,600 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज आता है। वहीं, फोन के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,100 रुपये) हैं। Honor V40 5G फोन में आपको मैजिक नाइट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और टाइटैनियम सिल्वर कलर विकल्प मिलता है। इसकी सेल चीन में आज से शुरू होने जा रही है।

Honor V40 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
हॉनर वी40 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Magic UI 4.0 पर चलता है। फोन 6.72-इंच फुल एचडी+ (1,236×2,676 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले से लैस आता है, जिसके साथ आपको 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 300हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, एचडीआर10 सपोर्ट और 80 डिग्री कर्व्ड एजेस फीचर किए गए हैं। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।


हॉनर वी40 5जी फोन में फ्रंट और बैक पैनल पर मल्टी कैमरा सेटअप मिलेगा। रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और लेज़र ऑटोफोकस सेंसर शामिल। इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मौजूद है। डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के लिए डिस्प्ले में कैप्सूल आकार का कटआउट दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और टाइम ऑफ फ्लाइट लेंस शामिल है।

जैसे कि हमने बताया हॉनर वी40 फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा फोन में 50 वॉच चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर भी

Share:

Next Post

वार्ता की विफलता के लिए किसान नेता जिम्मेदार : तोमर

Fri Jan 22 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नए कृषि कानूनों के बारे में सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता टूटने का दोष किसान नेताओं पर मढ़ा है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान किसानों का हित ध्यान में नहीं रखा। किसान संगठन कृषि कानूनों […]