• img-fluid

    boAt ने भारत में लॉन्‍च की अपनी नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

  • March 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता घरेलू कंपनी boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Wave Flex को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। boAt Wave Flex एक किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिल रही है। boAt Wave Flex की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।


    boAt Wave Flex की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। boAt Wave Flex की बिक्री कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से हो रही है। boAt Wave Flex में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले है। इसके अलावा इसके साथ मैटालिक डिजाइन मिलती है। boAt Wave Flex में स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है।

    boAt Wave Flex में ब्लूटूथ कॉलिंग (bluetooth calling) भी मिलती है और इसके लिए इस वॉच में बढ़िया माइक और स्पीकर मिलता है। boAt Wave Flex में आप 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते हैं। बोट की इस वॉच के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। boAt Wave Flex को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

    Share:

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

    Sat Mar 4 , 2023
    उज्जैन । भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी (His Wife) बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में (In Mahakaleshwar Temple Ujjain) आशीर्वाद लेने पहुंचे (Came to Seek Blessings) और पूजा-अर्चना की (Offer Prayers) । वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved