बड़ी खबर व्‍यापार

बीओबी ने एमसीएलआर 0.05 फीसदी घटाया, सस्‍ता होगा लोन

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत धन-आधारित लोन दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। बीओबी के इस कटौती से होम और ऑटो लोन सस्‍ता होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को शेयर बाजार दी गई जानकारी में बताया कि बैंक ने सीमांत लागत धन-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) को संशोधित किया है, जो कि 12 नवम्‍बर 2020 से लागू होगी।

इस कटौती के साथ ही एक साल के लिए संशोधित एमसीएलआर 7.5 फीसदी की जगह 7.45 फीसदी होगी। बीओबी की ये दर ऑटो लोन, खुदरा लोन, आवास लोन जैसे सभी उपभोक्ता लोन के लिए मानक है। वहीं बैंक ने एक दिन से लेकर छह महीने तक के लोन पर एमसीएलआर को घटाकर 6.60 से 7.30 फीसदी तक कर दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश उपचुनाव : दो साल बाद मप्र में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार

Wed Nov 11 , 2020
शिव-ज्योति की ताबड़तोड़ सभाओं और बूथ मैनजमेंट रहा प्रभावी कांग्रेस कार्यालय में दोपहर बाद छाया सन्नाटा, भाजपा कार्यालय में देर रात तक मना जश्न भोपाल। मप्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है। दो साल के सियासी उतार-चढ़ाव के बाद हुए उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें जीतकर भाजपा 107 […]