उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रायसेन में कार दुर्घटना में मारे गए उज्जैन के दो लोगों के शव शाम तक लाए जाएंगे

  • कल सुबह अमरकंटक जाते समय सड़क हादसे में चालक और रिटायर्ड बैंककर्मी की हुई थी मौत

उज्जैन। रतन एवेन्यू निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी परसों बापू नगर निवासी ड्रायवर के साथ अपनी कार से अमरकंटक के लिए रवाना हुए थे लेकिन कल सुबह रायसेन के समीप उनकी कार गाडरवाड़ा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। दुर्घटना में चालक और बैंककर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिवार भोपाल पहुँच गया है और शाम तक दोनों के शव उज्जैन लाए जाएंगे। कानीपुरा रोड स्थित रतन एवेन्यू में रहने वाले अरुण मिश्रा रिटायर्ड बैंककर्मी थे और परसों वे बापूनगर निवासी पिंटू मालवीय नामक ड्रायवर के साथ कार से अमरकंटक जाने के लिए रवाना हुए थे। कल सुबह उनकी कार रायसेन के एनएच-12 राड से गुजर रही थी। इसी दौरान गाडरवाड़ा की ओर से आ रही कार से उनकी कार जा भिड़ी।


टक्कर इतनी भीषण हुई कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटना में अरुण मिश्रा और चालक पिंटू की मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार राहुल खंडेलवाल और पीएचई कर्मचारी का पुत्र राजेश भी था जो गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना कल परिजनों को लगी तो सभी के परिजन भोपाल के लिए रवाना हो गए। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया में आज किया गया और शाम तक उनके शव उज्जैन जाएंगे तथा अंतिम संस्कार किया जाएगा। कल दोनों की हादसे में मौत होने की खबर मिलने के बाद जान-पहचान के लोगों का उनके घरों पर पहुँचना शुरू हो गया था।

Share:

Next Post

संक्रमण शुरु होने के एक माह बाद रेलवे हुआ सक्रिय

Tue Jan 4 , 2022
स्टेशन परिसर में बगैर मास्क वाले यात्रियों पर आज से 500 रुपए जुर्माना उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हुए एक माह का समय गुजर गया है। अब जाकर रेलवे ने स्टेशन परिसर में मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन कराने का निर्णय लिया है। स्टेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों को विभाग की ओर से […]