उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कोरोना की वापसी…उज्जैन की महिला गुजरात में संक्रमित मिली

  • 15 दिन पहले कोरोना मुक्त हुआ था शहर-होम आइसोलेशन में उपचार शुरू

उज्जैन। पंद्रह दिन पहले जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन उपचार के लिए गुजरात गई बडऩगर की महिला कोरोना टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई। उज्जैन आकर वह होम आइसोलेशन में उपचार करा रही है।
कोरोना वायरस नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि 15 दिन पहले जिला कोरोना मुक्त हो गया था, क्योंकि तब जिले में कोरोना का मात्र एक सक्रिय मरीज था। उपचार के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार नया केस सामने नहीं आ रहा था। इधर बडऩगर में रहने वाली महिला कैंसर के उपचार के लिए बड़ोदरा गई थी। वहां जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई। 47 साल की पॉजीटिव महिला को यहां लाकर होम आइसोलेट किया गया है और उपचार दिया जा रहा है।



उल्लेखनीय है कि कोरोना से निपटने के लिए कोविड डेडिकेटेड माधव नगर तथा अन्य अस्पतालों के अलावा कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटरों पर 1033 बेड तैयार रखे गए थे ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके और मरीजों को कोरोना का उपचार तत्काल मिल सके। यह सारे बेड 15 दिन पहले खाली हो चुके थे। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू होने को है। ऐसे में लोगों को फिर से सावधानी बरतनी होगी।

Share:

Next Post

बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएँ... परीक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीयन आज से शुरू होगा

Sat Nov 5 , 2022
उज्जैन। इस बार कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होगी वहीं विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए भाषा चयन अर्थात हिन्दी या अंग्रेजी मीडियम चयन का भी अवसर दिया जाएगा। स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए है। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने यह जानकारी […]