देश मध्‍यप्रदेश

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मिली बॉडी, 2 दिन से नहीं मिल रही थी लोकेशन

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में अब एक और चीते की मृत्यु की खबर सामने आई है। पिछले कई दिनों से इस चीते की तलाश वन विभाग कर रहा था लेकिन इस चीते की कोई लोकेशन नहीं मिल रही थी। मरने वाली यह मादा चीता धात्री (तिब्लिशी) बताया जा रहा है। अब तक मप्र के कूनो नेशनल पार्क में 9 चीतों की मृत्यु हो चुकी है। 14 चीता और 1 शावक जीवित हैं, जिसमें से एक चीता नीर्वा जंगल में है, उसकी भी कालर आईडी खराब होने से ट्रेकिंग में परेशानी आ रही है।


कूनो प्रबंधन की ओर से कहा गाय है कि जंगल में 2 और मादा चीतों की लगातार मॉनीटिरिंग की जा रही थी। दोनों को बेहतर इलाज के लिए बोमा भी लाया जाना था। लेकिन आज सुबह एक मादा चीता धात्री मृत पाई गई। फिलहाल मृत्यु की वजह सामने नहीं आई है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्ट मार्टम किया जा रहा है है।

कूनो में 14 चीते और एक शावक बचा
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गए समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं और उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है।

Share:

Next Post

भारत में महंगा हुआ Toyota Innova Crysta को खरीदना, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Wed Aug 2 , 2023
नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर भारत में अपनी गाड़ियों की लंबी रेंज के साथ मौजूद है जिसमें से एक है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जो एमपीवी सेगमेंट की लीडर बनी हुई है। भारतीय बाजार में इस एमपीवी की भारी मांग को का फायदा उठाते हुए कंपनी ने अपकमिंग फेस्टिव सीजन में इनोवा क्रिस्टा की […]