क्राइम मध्‍यप्रदेश

 युवती के फोटो एडिट कर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक पर केस दर्ज

राजगढ़। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र (Chhapihera police station area) के ग्राम रायरी में रहने वाली युवती के बदनाम करने की नीयत से फोटो एडिट कर फेसबुक (photo editing facebook) पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।



थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे के अनुसार ग्राम रायरी निवासी युवती ने बताया कि ग्राम मोटपुरिया थाना भालता जिला झालावाड़ निवासी दुष्यंत पुत्र पूरालाल तंवर बदनाम व परेशान करने की नीयत से पिछले चार माह से उसके फोटो एडिट कर फेसबुक पर अपलोड कर रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354(घ), 294, 509, 67, 67 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

 

 

Share:

Next Post

आरिफ से विजयन टक्कर न लें

Fri Sep 23 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को गत दिवस एक पत्रकार-परिषद बुलानी पड़ी। क्या आपने कभी सुना है कि किसी राज्यपाल ने कभी पत्रकार-परिषद आयोजित की? राज्यपाल को पत्रकार-परिषद आयोजित करनी पड़ी है, यही तथ्य यह सिद्ध कर रहा है कि उस प्रदेश की सरकार कोई ऐसा काम कर रही है, […]