देश

मंदिर से लौटते वक्त बोलेरो गाड़ी हुई हादसे का शिकार, दादी-पोती सहित 3 की मौके पर मौत, 8 घायल

नई दिल्‍ली (New Dehli)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में एक सड़क हादसा (road accident) हुआ है. हादसे में दादी—पोती सहित तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग घायल (Injured) हैं. गाड़ी में सवार सभी लोग मंदिर से पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे और इस दौरान हादसे का शिकार (Himachal Accident) हो गए. फिलहाल, चंबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.


जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम की यह घटना है. चम्बा के माणी- सिढ़कुंड रोड पर एक बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. इनमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा अस्पताल लाया. आठ घायलों में चार बच्चे, तीन महिलाएं और चालक शामिल है. चालक के सिर पर चोट लगी है. प्रशाशन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत दी गई है.

बताया जा रहा है कि चंबा के राजपूर गांव का परिवार और रिश्तेदार दवाट महादेव मंदिर के दर्शन के लिए गए थे. वापसी में टरियू मोड़ के समीप गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई. आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई.

हादसे के करणो की जांच में जुटी पुलिस

हादसे में दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत हुई. ये दादी पोती थी. उधर, घायलों की ममता पत्नी यशपाल, पूजा पत्नी सत्यानंद, मीनाक्षी पत्नी जीवन, अर्श पुत्र सत्यानंद, रूही पुत्री जीवन, दिव्यांश पुत्र जीवन, यशी पुत्री सत्यानंद और चालक जीवन पुत्र रमेश निवासी राजपुरा शामिल हैं

Share:

Next Post

छत्रपति शिवाजी का 'वाघ नख' भारत आएगा वापस, इसी खंजर से मारा गया था अफजल खान

Fri Sep 8 , 2023
मुंबई (Mumbai) । वीर छत्रपति शिवाजी (Veer Chhatrapati Shivaji) का खंजर ‘वाघ नख’ (wagh nakh) वापस भारत (India) आने के लिए तैयार है। खबर है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) इस महीने लंदन (London) पहुंचेगी, जहां MoU पर दस्तखत किए जाएंगे। माना जा रहा है कि वाघ नख की इस साल ही घर वापसी हो […]