मनोरंजन

22 जनवरी को बंद रहेगा बॉलीवुड! 100 फिल्मों की शूटिंग पर लगेगा ब्रेक, होगा लाइव टेलिकास्ट

अयोध्या: रामलला (Ramlala) आ रहे हैं. इस बात की खुशी हर एक देशवासी को है. सभी इस भावुक पल के इंतजार में हैं. ऐसे मौके पर कुछ राज्यों ने जहां हॉलिडे तो वहीं कुछ राज्यों में हॉफ डे घोषित कर दिया गया है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉए (Federation of Western India Cine Employees) ने सोमवार के दिन नेशनल हॉलिडे घोषित (National holiday declared) कर दिया गया है. मतलब 22 जनवरी, 2024 को बॉलीवुड बंद रहेगा.

FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने अपने बयान में इस बात की घोषणा की. स्टेटमेंट में कहा गया कि- ‘हम इस खास मौके पर हॉलिडे डिक्लेयर करते हैं. इस दिन किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं होगी क्योंकि हमारे सारे वर्कर्स छुट्टी पर होंगे.’ बता दें कि तिवारी ने ये भी कहा कि अगर कोई इमरजेंसी सिचुएशन होगी या किसी को ज्यादा नुकसान हो रहा होगा तो ऐसे में वेलिड रिजन के साथ एक रिक्वेस्ट लेटर की जरूरत होगी. सिर्फ मामले की गंभीरता को देखते हुए ही शूटिंग की परमीशन दी जाएगी.


अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में अलग ही हलचल देखने को मिल रही है. इसका लुत्फ आप अच्छी तरह से ले सकें इसके लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं. अयोध्या से इस प्राण प्रतिष्टा का लाइव टेलिकास्ट 70 से भी ज्यादा शहरों के 160 से भी ज्यादा सिनेमाहॉल्स में दिखाया जाएगा. इसकी फीस भी तय की गई है. आप 100 रुपये में अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस लाइव टेलिकास्ट को देख सकते हैं.

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई सारे कलाकारों को भी इनवाइट किया गया है. इसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कलाकार शामिल हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, अजय देवगन, सनी देओल, हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट मधुर भंडारकर और संजय लीला भंसाली को भी बुलाया गया है. इसके अलावा साउथ से इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनने के लिए, मेगास्टार चिरंजीवी, रजनीकांत, ऋषभ शेट्टी, यश, प्रभास और मोहनलाल समेत अन्य सितारे शामिल हैं.

Share:

Next Post

20 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Sat Jan 20 , 2024
1. MP में 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेजों में रहेगा अवकाश, आदेश जारी स्कूल शिक्षा (School Education ) और उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department ) ने प्रदेश के सभी विद्यालयों (All schools), शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों (government and non-government universities and colleges) में सोमवार, 22 जनवरी को अवकाश घोषित (Holiday declared on […]