बड़ी खबर

20 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. MP में 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेजों में रहेगा अवकाश, आदेश जारी

स्कूल शिक्षा (School Education ) और उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department ) ने प्रदेश के सभी विद्यालयों (All schools), शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों (government and non-government universities and colleges) में सोमवार, 22 जनवरी को अवकाश घोषित (Holiday declared on 22 January) किया है। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल में 22 जनवरी को अवकाश रहेगा। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।

2. राहुल गांधी पर ठाणे कोर्ट ने लगाया 500 रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है मामला…

महाराष्ट्र के ठाणे की एक अदालत (A court in Thane, Maharashtra) ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संदर्भ में संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) (RSS) का नाम जोड़ने पर संगठन के एक कार्यकर्ता द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दायर दीवानी मानहानि के मामले में लिखित बयान दाखिल करने में देरी के लिए शुक्रवार को कांग्रेस सांसद पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. लिखित बयान दाखिल करने में राहुल गांधी की ओर से 881 दिनों की देरी हुई थी और उनके अधिवक्ता नारायण अय्यर ने इस देरी के लिए माफी का अनुरोध करते हुए एक आवेदन दायर किया था. अधिवक्ता नारायण अय्यर ने दलील दी कि उनके मुवक्किल दिल्ली में रहते हैं और एक सांसद होने के नाते उन्हें यात्राएं करनी पड़ती हैं, जिसकी वजह से बयान दाखिल करने में देरी हुई. अय्यर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मजिस्ट्रेट अदालत ने माफी के अनुरोध को मान लिया और लिखित बयान स्वीकार कर लिया, लेकिन 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. मानहानि का मामला आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने दायर किया था. मामले में अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी. आपको बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई की भिवंडी कोर्ट में भी मानहानि का मामला दर्ज हुआ था. जिसपर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होती है.

3. बजट 2024: पुरानी पेंशन की मांग से एनपीएस होगा आकर्षक, महिलाओं को भी अलग से छूट की उम्‍मीद

आम चुनाव (General election)से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट (interim budget)से पहले सरकार लोकलुभावन घोषणाओं (announcements)से बचेगी और राजकोषीय मजबूती (fiscal strength)पर ध्यान देना जारी रखेगी। अर्थशास्त्रियों ने यह राय जताई है। हालांकि, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग के बीच एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) को आकर्षक बनाने के साथ महिलाओं के लिए अलग से कुछ कर छूट मिलने की उम्मीद है। साथ ही चुनावी वर्ष में मानक कटौती की राशि बढ़ाकर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दिए जाने की भी संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एक फरवरी को 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह उनका छठा बजट है। जाने-माने अर्थशास्त्री और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित डॉ. बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति एन आर भानुमूर्ति ने कहा, सरकार के पिछले रुख को देखते हुए, आगामी अंतरिम बजट के लोकलुभावन होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, हालांकि, ऐसी उम्मीदें हैं कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना के राजनीतिक मुद्दा बनने को देखते हुए सरकार पेंशन व्यवस्था (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए संभवत: बजट में कुछ घोषणा कर सकती है।


4. जदयू अध्यक्ष बनने के बाद टीम नीतीश का ऐलान ललन गुट आउट! देखिये पदाधिकारियों की सूची

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) का अध्यक बनने के बाद अपनी नई टीम बनाई है. इसमें उनकी सीएम नीतीश की छाप स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. इसके साथ ही ललन सिंह के करीबियों की टीम नीतीश से छुट्टी कर दी गई है. ऐसे कई नाम हैं सूची में नहीं हैं जिन्हें ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जिन पार्टी पदाधिकारियों नियुक्ति की है इनमें वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. के सी त्यागी राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बनाए गए हैं और गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन कोषाध्यक्ष बने हैं. इसके साथ ही जदयू के नए राष्ट्रीय महासचिवों की सूची भी जारी की गई है. इनमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, आफाक अहमद, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कहकशां परवीन, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार और पूर्व विधायक राजीव रंजन का नाम शामिल हैं. राजीव रंजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने रहेंगे.

5. ज्ञानवापी वजूखाने की सफाई पूरी, मुस्लिम पक्ष को सौंपी गई जल में मिली खास चीज; फिर किया गया सील

इस उत्तरप्रदेश के वाराणसी (Varanasi of Uttar Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वाराणसी स्थित ज्ञानवापी में वजूखाने की सफाई पूरी हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में नगर निगम के सफाई कर्मचारी और मत्स्यपालन विभाग ने वजूखाने की सफाई पूरी कर दी है. इस दौरान ज्ञानवापी के वजुखाने से करीब 17 मृत मछलियां मिली हैं. वहीं वजुखाने से 38 मछलियां जीवित पायी गई हैं. जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी के वजूखाना का पूरा पानी 3 पंप से निकाला गया है. बताया जा रहा है कि जीवित मछलियां अंजुमन इंतजामिया को सौंप दी गई है. वहीं सफाई के बाद फिर सील हुआ वजूखाना को सील कर दिया गया है. वहीं सफाई के दौरान दोनों पक्ष मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान वजूखाने के अंदर जमे गंदगी को साफ किया गया. दरअसल ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के सील एरिया में टैंक की सफाई के आदेश के बाद आज वजूखाने की सफाई की गयी.

6. शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से किया निकाह, सानिया मिर्जा बोलीं- मुश्किल है तलाक

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक (Pakistani cricket player Shoaib Malik) ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके तलाक की लंबे समय से अटकलें लग रही थीं. शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है, जो सानिया के साथ रहता है. इस बीच शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं. शोएब मलिक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अलहम्दुलिल्लाह… और हमने आपको जोड़ियों में बनाया है. सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने वर्ष 2012 में शहर-ए-ज़ात सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, उन्हें रोमांटिक ड्रामा कहानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद पहचान मिली. इस शो के लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नामांकन भी मिला. सना को कहानी के अलावा रुसवाई और डंक जैसे नाटकों के लिए भी जाना जाता है.


7. ‘मुसलमानों ने 500 साल पढ़ी नमाज, उनसे सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद’- असदुद्दीन ओवैसी

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony) से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से सिस्टमैटिक (व्यवस्थित) तरीके से बाबरी मस्जिद को छीनने का आरोप लगाया.उन्होंने शनिवार 20 जनवरी राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नैरेटिव को चुनौती देते हुए दावा किया, “बाबरी मस्जिद को सिस्टमैटिक ढंग से भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया था, जबकि वे वहां 500 साल से नमाज पढ़ रहे थे. जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के सीएम थे, तो रात के अंधेरे में मस्जिद के अंदर मूर्तियां रख दी गईं थीं और फिर उन्हें निकाला नहीं गया.” कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उस समय वहां के कलेक्टर नायर साहब थे. उन्होंने मस्जिद बंद करवा कर वहां पूजा शुरू कर दी. इसके बाद 1986 में मुसलमानों को बिना सुने मस्जिद के ताले खोल दिए गए. इतना ही नहीं बूटा सिंह शिलान्यास कर दिए.

8. केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी, ‘न प्रसारित करें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी कोई गलत सूचना’

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया गया है. एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसी सिलसिले में केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को राम मंदिर कार्यक्रम से संबंधित झूठी और हेरफेर की गई खबरों को प्रकाशित करने से बचने के लिए कहा है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, “यह देखा गया है, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कुछ झठी, भड़काऊ और फर्जी मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सद्भावना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं.” अयोध्या में राम लला की मूर्ति का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य शामिल होंगे.


9. चीन: बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की मौत, हिरासत में स्कूल का मालिक

चीन के हेनान प्रांत (Henan province of China) में एक प्राइमरी बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार, यानशानपु गांव के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार (19 जनवरी) रात 11 बजे यिंगकाई स्कूल में आग लगने की जानकारी दी. शिन्हुआ के मुताबिक, ‘बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर रात 11 बजकर 38 मिनट पर काबू पा लिया गया. हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है मरने वाले लोगों में कितने छात्र थे. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है और फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय मीडिया की जानकारी के मुताबिक स्कूल के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. चीन के कई प्रांतों में आग की घटनाएं और इसी तरह के खतरे आम हैं, क्योंकि सबसे घनी आबादी वाले देशों में से एक होने के बावजूद सुरक्षा मानकों की कमी है.

10. देश में अगर चुनाव एक साथ हुए तो…चुनाव आयोग ने सरकार से कही ये बड़ी बात

देश में अगर लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ (Simultaneous elections of Lok Sabha and Legislative Assemblies) कराए जाते हैं, तो नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खरीद के लिए चुनाव आयोग (ईसी) को हर 15 साल में करीब दस हजार करोड़ रुपये की जरूरत (Ten thousand crore rupees needed) होगी। देश में चुनाव कराने वाली शीर्ष संस्था (apex body for conducting elections) ने सरकार को लिखे एक पत्र में यह बात कही। पत्र में आयोग ने कहा कि ईवीएम पंद्रह साल तक चलती है। एक साथ चुनाव कराए जाने पर ईवीएम के एक सेट का इस्तेमाल तीन दौरे के चुनाव कराने के लिए किया जा सकता है। इस साल आम चुनाव कराने के लिए देशभर में करीब 11.80 लाख मतदान केंद्र बनाने की जरूरत होगी। एक साथ चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम के दो सेट (एक लोकसभा सीट के लिए और दूसरा विधानसभा क्षेत्र के लिए) की जरूरत होगी। आयोग ने पिछले अनुभवों के आधार पर सरकार को पत्र भेजा। इसमें कहा गया, मतदान के दौरान दोषपूर्ण इकाइयों को बदलने के लिए कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों की आवश्यकता होती है। आयोग ने पिछले साल फरवरी में कानून मंत्रालय को पत्र लिखा था। इसमें उसने कहा था कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक साथ चुनाव कराने के लिए कम से कम 46,75,100 बैलेट यूनिट, 33,63,300 कंट्रोल यूनिट और 36,62,600 वीवीपीएटी मशीनों की आवश्यकता होगी।

Share:

Next Post

11 बार जयश्री राम लिखने पर फ्री में मिलेगी चाय, सबसे पहले पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

Sat Jan 20 , 2024
पलासिया चौराहे पर गूंजा जयश्री राम, चाय प्रेमियों का लगा जमावड़ा, आने-जाने वाले राहगिरों को फ्री में मिली चाय की चुस्की कैलाश विजयवर्गीय ने ली पलासिया चौराहे पर चाय की चुस्की, आमजनों को पिलाई नि:शुल्क चाय इन्दौर। शहर में शनिवार को पलासिया चौराहे पर अलग ही नजारा देखने को मिला। आने-जाने वाले राहगिरों के साथ […]