खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बॉक्सिंगः मप्र अकादमी के तीन खिलाड़ी सेमी फायनल में पहुंचे, देश के लिए पक्के किए पदक

– खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

भोपाल। ओमान के जार्डन शहर में 27 फरवरी से 15 मार्च, 2022 तक खेली जा रही एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (Asian Youth & Junior Boxing Championship) में मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी (MP State Boxing Academy) के तीन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमी फायनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए तीन पदक भी पक्के कर लिए हैं।

खेल विभाग द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ी आनंद यादव ने 54 किलोग्राम भारवर्ग, अमन सिंह ने 92 किलोग्राम भारवर्ग और रिषभ सिंह ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में यह उपलब्धि हासिल की।

मप्र बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफायनल में जगह बनाने तथा देश के लिए पदक पक्का करने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए तीनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उक्त खिलाड़ी बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

women's world cup : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

Wed Mar 9 , 2022
माउंट माउंगानुई। अलाना किंग के दो विकेट और एलिसा हीली की 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को आईसीसी महिला एकदिनी विश्व कप (ICC Women’s ODI World Cup) के 6ठें मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को सात विकेट से हरा दिया। 191 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत […]