मध्‍यप्रदेश

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ Boycott Amazon अभियान, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

नई दिल्ली। गोल्ड ज्वैलरी का फेमस ब्रांड तनिष्क की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई और अब ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इन आलोचनाओं के काऱण एमेजॉन की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। एमेजॉन पर कथित रूप से हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर बायकॉट एमेजॉन का हैशटैग अभियान चल रहा है। ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है। लोग लगातार एमेजॉन पर अपनी नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल, इसकी शुरूआत तब हुई जब हिंदू धर्म के पवित्र प्रतीक ‘ॐ’ को अंडरगारमेंट्स में इस्तेमाल किया जाने लगा। ओम शब्द हिन्दुओं के लिए शिव भगवान का उच्चारित किये जाने वाला पवित्र शब्द है। यह पवित्रता और शिव का प्रतिक है। इतना ही नहीं, एमेजॉन पर पहले भी इस धार्मिक शब्द के और भगवान के चित्र बने डोरमेट बिक रहे हैं। डोरमेट पर ‘ॐ’ छपा हुआ है। इतना ही नहीं, अब एमेजॉन हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले इनरवियर बेच रहा है। जिसकी वजह से लोग एमेजॉन का कड़ा विरोध करने लगे हैं। इसी मामले पर बीजेपी के स्टेट स्पोक्सपर्सन गौरव गोयल ने भी सभी से एमेजॉन को बॉयकाट करनी की अपील की है।

सोशल मीडिया पर लोग इन प्रोडक्ट पर रियेक्ट करते हुए कह रहे हैं कि हिंदुत्व की अवमानना करने के लिए हम एमेजॉन का बहिष्कार करता हैं। लोगों ने हिन्दू धर्म के चिह्नों का इस्तेमाल कर अंडरगारमेंट्स की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं। वहीँ, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एमेजॉन के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि इसमें एमेजॉन की क्या गलती है, वो सिर्फ एक प्लेटफार्म है सामान बेचने के लिए। अगर बायकॉट करना है तो सामान विक्रेता का करना चाहिए। बताते चले कि इसस पहले तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। तनिष्क पर पहले विज्ञापन के चलते कथित ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। इस विज्ञापन में तनिष्क ने ‘एकत्वम’ गहनों की नई सीरीज शुरू की थी। जिसे भारी विरोध के बाद हटाना पड़ गया। ऐड हटाने को मजबूर तनिष्क को अब दिवाली का भी विज्ञापन सोशल मीडिया पर कड़े विरोध के कारण वापस लेना पड़ा है।

इस ऐड में एक्ट्रेस और मॉडल सयानी गुप्ता यह कहते हुए देखी गईं हैं कि वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने की जगह कुछ समय अपनी मां के साथ बिताना पसंद करेंगी। फिर एक सोशल मैसेज देने की कोशिश कर रहे तनिष्क के इस ऐड पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है। इस बारे में कर्नाटक एमएलए और बीजेपी नेशनल जेनेरल सेक्ट्री सी टी रवि ने भी अपना विरोध जताया है।

Share:

Next Post

दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर फिर उठाए सवाल, कहा- नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया

Tue Nov 10 , 2020
मध्य प्रदेश में विधान सभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। अब तक मिले नतीजों में भाजपा ने एक सीट जीत ली है और 20 पर बढ़त बना रखी है। जबकि कांग्रेस को छह और बहुजन समाज पार्टी को एक पर बढ़त या फिर जीत मिलती दिख […]