नोएडा। पुलिस(Police) ने नोएडा एक्सटेंशन(Noida Extension) से एक कत्ल के आरोप में मां और उसकी बेटी को गिरफ्तार(Mother and her daughter arrested for murder) किया है. पुलिस(Police) ने दोनों के पास से हत्या(Murder) में इस्तेमाल की गई ईंट(Brick), चाकू(knife), खून से सना कंबल(blood-stained blanket ) और मृतक का मोबाइल फोन को भी बरामद (mobile phone of the deceased were also recovered) किया है. कुछ समय पहले बिसरख इलाके में 18/19 नवंबर की रात एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि मृतक और महिला पड़ोस में रहते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का आरोप है कि वो उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखता था और उसके साथ छेड़खानी करता रहता था. कई बार मृतक को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन उसकी हरकत रुकने का नाम नहीं ले रही थी. इससे परेशान होकर महिला ने उनकी हत्या की साजिश रची (plotted to murder) और मौके पाकर मां-बेटी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के जुर्म में पुलिस ने मां- बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला बिहार के दरभंगा की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल किए गए दो चाकू, मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और मोबाइल फोन के अलावा उसके कपड़े भी बरामद किए हैं. कत्ल के वक्त मां-बेटी ने जो कपड़े पहने थे वह भी बरामद किए गए हैं. उन पर खून के निशान मिले हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.
Share:
पैरिस। ‘ब्लैक एलिएन'(Black Alien) बनने की चाह रखने वाले फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo of France) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, इस बार उन्होंने अपने हाथ को एक अजीब पंजे(weird claws) जैसा दिखाने के लिए अपनी दो उंगलियों को कटवा दिया(amputated two fingers) है. एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo) ने […]
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नया विवाद खड़ा हो गया है। यहां एक प्रोफेसर ने रेप के मुद्दे पर बनाए गए प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। सोशल मीडिया पर स्लाइड की तस्वीर आने पर हंगामा मच गया तो एएमयू प्रशासन और फेकल्टी ऑफ मेडिसिन ने असिस्टेंट प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस […]
कोलकाता (Kolkata)। जब-जब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव होते हैं, सभी पार्टियों की नजरें दो समुदायों पर टिक जाती हैं। मुस्लिम और मतुआ। बंगाल में 30 फीसदी मुस्लिम वोटर्स (30 percent Muslim voters) हैं और 15 फीसदी मतुआ। हम बात यहां मुस्लिम वोटर्स की करेंगे क्योंकि इस बारी पंचायत चुनाव (panchayat elections) और आगामी […]
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को धान की कस्टम मिलिंग में देरी का मामला उठा। विपक्षी दल भाजपा के बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने बिलासपुर जिले के कुछ संग्रहण केन्द्रों का जिक्र करते हुए कहा कि करीब 800 करोड़ रुपये के धान सड़ गए हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत […]