उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

मंदिरों मठों की भूमि नीलाम करने का ब्राह्मण समाज ने लगाया आरोप

उज्जैन। प्रदेशभर के मठ मंदिरों की भूमि राजस्व अधिकारियों द्वारा नीलाम की जा रही है जबकि मुख्यमंत्री ने नीलामी नहीं करने के आदेश दिए हैं। ब्राह्मण समाज ने बाले-बाले भूमि की नीलामी किए जाने का आरोप लगाया है।
अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, तरुण उपाध्याय एवं नरहरि प्रपन्न ने बताया कि उज्जैन सहित प्रदेश भर के मंदिरों मठों की भूमि राजस्व अधिकारियों द्वारा नीलाम की जा रही है। इस नीलामी का तीव्र विरोध करते हुए आपने कहा कि मंदिर एवं मठों की भूमि नीलामी के कोई आदेश प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिए गए हैं। कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर मंदिरों मठों की भूमि को नीलाम कर रहे हैं। समाज ने ऐसे दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

Share:

Next Post

महापौर ने रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला का किया निरीक्षण

Wed Jul 15 , 2020
उज्जैन। कल महापौर ने रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला का निरीक्षण किया और यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक करते हुए गायों की संख्या जानी। इस दौरान बताया कि गायों के गोबर से निगम को 1 लाख 52 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई है। नगर निगम द्वारा रत्नाखेड़ी में संचालित कपिला गौशाला […]