विदेश

ब्राजील ने अमेरिकी चुनाव में धांधली का लगाया आरोप, राष्ट्रपति बोले- ‘मेरे पास हैं जानकारी के स्रोत’

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन की जीत को मान्यता देने से पहले थोड़ा इंतजार करेंगे। वह स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनाव में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि मेरे पास जानकारी के स्रोत हैं कि वहां वास्तव में बहुत धांधली हुई। बोलसोनारो ने ब्राजील की मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली को लेकर भी संदेह जताया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इससे धोखाधड़ी की आशंका है। उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्रों के जरिए पारंपरिक तरीके से चुनाव कराने का आग्रह किया है। बोलसोनारो ने अभी तक जो बाइडन को चुनाव में जीत की बधाई भी नहीं दी है। डोनाल्ड ट्रंप वोटिंग के दिन से ही मेल इन बैलेट में धांधली करने के आरोप लगा रहे हैं। उनकी टीम ने भी दावा किया है कि जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों ने कम से कम छह राज्यों में मेल इन बैलेट को लेकर धांधली की। इन राज्यों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर थी।

Share:

Next Post

रिजर्व बैंक का मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को पूर्ववत रखने की संभावना

Mon Nov 30 , 2020
  नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को लगातार तीसरी बार यथावत रख सकता है। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। विशेषज्ञों ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़ने की वजह से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) संभवत: एक बार फिर ब्याज दरों में बदलाव नहीं […]