बड़ी खबर

ब्रेकिंगः केमिकल कंपनी ब्लास्ट मामला- सूरत में मिले 6 मानव कंकाल

नई दिल्ली (New Delhi)। सूरत की केमिकल कंपनी (Surat’s chemical company) में हुए ब्लास्ट की घटना ( blast incident) के मामले में बड़ा अपडेट (Big update) आया है. यहां सात मजदूर लापता हो गए थे. यहां अब 6 इंसानों के कंकाल पाए (6 human skeletons found) गए हैं. सभी मानव कंकालों को पोस्टमॉर्टम के लिए सूरत न्यू सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है. जीपीसीबी, पुलिस समेत आला अधिकारियों का काफिला वहां जांच करने पहुंचा है।

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री का निधन
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का बुधवार को 100 साल की उम्र में कनेक्टिकट में उनके घर पर निधन हो गया. किसिंजर एसोसिएट्स, इंक ने एक बयान में इस बारे में जानकारी दी है।


तमिलनाडु में कहां-कहां हैं बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में कुछ जगहों पर मध्यम गरज और बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना है, जबकि तमिलनाडु और कराईकल क्षेत्र के तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, अरियालुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और रामनाथपुरम जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

अमेरिका में हत्या की साजिश?
भारत पर अमेरिका ने अमेरिकी नागरिक की हत्या का आरोप लगाया. साजिश के आरोप में निखिल गुप्ता नाम के भारतीय को गिरफ्तार किया. अमेरिका ने कहा कि एक खतरनाक साजिश को नाकाम किया है।

कब शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र?
4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, सरकार 7 अलग-अलग बिल लेकर आ सकती है. संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष से चर्चा और सहयोग की अपील की।

आज होगा महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ
पीएम मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे. 51,000 युवा साथियों को भी नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

आज UAE जाएंगे PM मोदी
विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी आज दुबई रवाना होंगे. दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष भी सम्मेलन में मौजूद होंगे. इस बार संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन हो रहा है।

Share:

Next Post

आज तुला राशि में शुक्र के प्रवेश से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बरसेगा धन

Thu Nov 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वैदिक ज्योतिष के अनुसार दैत्‍यों के गुरु (Jupiter) शुक्र (Venus) ग्रह वैभव, धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, विलासता और प्रेम के कारक हैं. जब भी शुक्र राशि परिवर्तन (venus zodiac change) करते हैं लोगों की आर्थिक स्थिति और जीवन स्‍तर (Impact on people’s economic condition and standard of living) पर असर डालते […]