बड़ी खबर

ब्रेकिंग: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Jail Minister Satyendar Jain) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. दोनों ही मंत्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग हो रही थी. इस बीच दिल्ली सरकार में यह बड़ा फेरबदल हुआ है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं.


बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा कि आप इस मामले को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए. अपनी रिहाई के लिए आप दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करें. आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर कहा- हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. अब जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.

Share:

Next Post

IPL 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Tue Feb 28 , 2023
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी (back stress injury) की शिकायत थी। इसी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इससे मुंबई […]