देश

कोरोना गाइडलाइन से दिल्ली-यूपी में दूल्हा-दुल्हन परेशान


लखनऊ/नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब उत्तर प्रदेश में शादी समारोह या किसी भी सार्वजनिक आयोजन में एक समय में 100 से अधिक लोगों को नहीं बुलाया जा सकेगा। ऐसे में शादी की तैयारियों में जुटे आम लोगों की उलझन बढ़ गई है। इधर दिल्ली में भी शादी को लेकर सरकार के नियम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस नियम के लागू होने से पहले जिन लोगों ने शादी समारोह के लिए मैरिज हॉल बुक कराए हैं, उन्हें 50-50 लोगों को अलग-अलग समय पर शामिल होने के लिए बता रहे हैं।

शादी समारोह के लिए यूपी सरकार की नई गाइडलाइंस में डीजे और बैंड-बाजे की अनुमति की तस्वीर साफ नहीं है। सटीक जानकारी न होने से लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। कोई कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहा है तो कोई थानों में घूम रहा है। इस बीच कई लोगों ने डीजे और बैंड बाजे की बुकिंग ही रद्द कर दी है तो कई जगह लोग शादी समारोह भी स्थगित कर रहे हैं।

नई गाइडलाइंस ने धूमधाम से शादी का सपना संजोए बैठे लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ऐसे में कई लोग समारोह स्थगित कर रहे हैं। लखनऊ आदर्श टेंट कैटरिंग असोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जिले में इस सहालग 3500 शादियों की बुकिंग है।

कुछ यूं निकाल रहे तोड़!
शादी समारोह में केवल 50 लोगों की अनुमति का मालिकों ने तोड़ भी निकाल लिया है। इस नियम के लागू होने से पहले जिन लोगों ने शादी समारोह के लिए मैरिज हॉल बुक कराए हैं, उन्हें 50-50 लोगों को अलग-अलग समय पर शामिल होने के लिए बता रहे हैं। यह कॉन्सेप्ट उन लोगों को भी पसंद आ रहा है, जिन्होंने इस नियम के लागू होने से पहले ही शादी के कार्ड बांट दिए हैं। अधिकतर लोग इस कॉन्सेप्ट के साथ अपने मेहमानों को शादी समारोह में आने के लिए भी अलग-अलग समय दे रहे हैं, ताकि सभी मेहमान शादी समारोह में शामिल भी हो सकें और कोरोना नियमों का पालन भी हो सके।

किसे बुलाएं, किसे नहीं..बढ़ी उलझन
वेन्यू इन दिल्ली डॉट कॉम के फाउंडर गगनदीप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन खुलते ही शादी समारोह बुकिंग शुरू हो गई थी। नियम लागू होने से पहले काफी बुकिंग हो गई थी। इनमें से अधिकतर बुकिंग 200 से 300 लोगों के गैदरिंग के साथ हुई थी, लेकिन नए नियम आने के बाद जिन लोगों ने पहले शादी के कार्ड बांट दिए, अब उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती हो गई है कि अब 200 या 300 लोगों में से किन्हें मना करें और किन्हें बुलाएं। लोगों की इस टेंशन को दूर करने के लिए दिल्ली के कई फार्महाउस मालिक अपने-अपने क्लाइंट को सलाह दे रहे हैं कि आप सभी मेहमानों को एक साथ ना बुलाकर अलग-अलग समय पर बुला लें।

‘कहीं भी इंतजाम कर लेंगे’
जीटी करनाल रोड स्थित लूथरा फार्महाउस के मालिक मनीष मान ने बताया कि पहले के बुकिंग का सामाधान जैसे-तैसे किया जा रहा है, लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद बुकिंग में कमी देखने को मिल रही है, और जो लोग बुक करा भी रहे हैं, 50 लोगों के लिए ही करा रहे हैं। 8 महीने बाद दोबारा कारोबार शुरू होने की स्थिति में था, लेकिन शुरू होने से पहले ही नए नियमों ने एक बार फिर से दोबारा सोचने को मजबूर कर दिया है। कई मैरिज हॉल मालिकों का कहना है कि इस नियम के लागू होने के बाद कुछ बुकिंग कैंसल हुई हैं। क्लाइंट का कहना था कि 50 लोगों का तो वह कहीं भी इंतजाम कर लेंगे।

रद्द की जा रहीं कैटरिंग
वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिन में करीब 400 लोगों ने कैटरिंग रद्द करने के लिए फोन किया है। वहीं, कई लोग होटल और मैरिज लॉन की बुकिंग भी रद करवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि आगंतुकों की संख्या कम होने से कई लोग बुकिंग रद करवाने के लिए होटलों में पहुंच रहे हैं।

मंत्री ब्रजेश पाठक से मिले बैंड बाजा वाले
सहालग में कारोबार चौपट होने की आशंका में लखनऊ बैंड असोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। असोसिएशन संरक्षक रामकुमार आजाद के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि खूब बजाओ बाजा, लेकिन रात दस बजे से पहले। कोई नहीं रोकेगा।

कलेक्ट्रेट से पुलिस के पास जाने को कहा
राजाजीपुरम एफ-ब्लॉक निवासी रामचरन रावत की बेटी की शादी यहीं के एक गेस्ट हाउस में 27 नवंबर को है। गेस्ट हाउस संचालक डीजे के लिए अनुमति लाने को कह रहा है। इसके लिए रामचरन सोमवार को कलेक्ट्रेट गए तो वहां से थाने जाने को कहा गया। थाने जाने पर डीसीपी दफ्तर में आवेदन करने को कहा गया। ऐसे में बुधवार को डीसीपी दफ्तर जाएंगे।

रद्द कर दी डीजे की बुकिंग
विराजखंड निवासी रमेश गुप्ता के भतीजे हरिओम का विवाह 26 नवंबर को है। हरिओम ने बताया कि शादी में डीजे बुक किया था, लेकिन लॉन संचालक कह रहा है कि बिना अनुमति डीजे नहीं बजा सकते। अनुमति के झंझट में पड़ने के बजाए उन्होंने डीजे की बुकिंग ही कैंसल करवा दी।

बैंड बाजे के लिए मांगी अनुमति
शिवनगर में रहने वाले सिद्ध प्रकाश तिवारी के बेटे की शादी 30 नवंबर को है। वह शादी में बैंड बाजे की अनुमति के लिए चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने भी मंगलवार को मड़ियांव थाने में प्रार्थना पत्र देकर अनुमति की गुजारिश की है।

थाने से भेजा डीसीपी दफ्तर
पारा के शुक्ला विहार में रहने वाले मो. नदीम का निकाह 27 नवंबर को है। इसके बाद वलीमा है। वह वलीमा में डीजे बजवाने के लिए भटक रहे हैं। पहले थाने गए तो वहां से एसीपी कार्यालय भेजा गया। एसीपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया तो फाइल मंगलवार को आगे बढ़ गई। पुलिसकर्मियों ने बताया है कि बुधवार को डीसीपी कार्यालय से अनुमति मिल जाएगी।

अनुमति मिली न जानकारी
उतरेटिया निवासी दिनेश के बेटे हिमांशु की शादी 9 और प्रीतिभोज 12 दिसंबर को है। दिनेश शादी और प्रीतिभोज समारोह की अनुमति के लिए कई दिनों से कलेक्ट्रेट और तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो अनुमति मिली है, न ही सही जानकारी दी जा रही है।

रिपोर्ट के लिए भागदौड़
ठाकुरगंज निवासी सदफ की बहन की शादी 25 नवंबर को है। ऐसे में उन्होंने शादी समारोह की अनुमति के लिए 24 नवंबर को डीसीपी दफ्तर में आवेदन किया। समय कम होने के कारण उन्हें अनुमति और एनओसी के लिए कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े।

Share:

Next Post

Corona Vaccine : कब दिया जाएगा आपको डोज, SMS से मिलेगी जानकारी, सर्टिफिकेट भी होगा जारी

Wed Nov 25 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चार-चार वैक्‍सीन (Pfizer, Moderna, AstraZeneca और Sputnik V) का अंतरिम एफेकसी डेटा (efficacy data) सामने आ चुका है। ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन जहां ओवरऑल 70.4% असरदार रही, वहीं बाकी तीनों का सक्‍सेस रेज 94% से ज्‍यादा है। ऑक्‍सफर्ड का टीका भी खास डोज पैटर्न पर 90% तक असर करता है। रूसी […]