बड़ी खबर

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ की बेटी और पत्नी ने दी अंतिम विदाई, नम आंखों से आशना बोलीं- मेरे पिता…

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एमआई -17 हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की जान चली गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी थे। ब्रिगेडियर लिद्दड़ को दिल्ली में शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई।  


इस दौरान उनकी पत्नी ने गीतिका लिद्दड़ ने कहा, हमें हंसते हुए उन्हें अंतिम विदाई देनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गीतिका लिद्दड़ ने बताया कि ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे। वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है।

आशना लिद्दड़ का छलका दर्द
वहीं, ब्रिगेडियर एल.एस.लिद्दड़ की बेटी आशना लिद्दड़ ने कहा कि मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे। ये एक राष्ट्रीय क्षति है,  मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे हीरो थे। वो बहुत खुश मिजाज इंसान थे। शायद हमारी किस्मत में यही था। वे मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।

Share:

Next Post

स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ Moto Edge X30 फोन, मिलेंगें हैरान कर देने वाले फीचर्स

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्‍ली। दुनिया का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और इस फोन का नाम Moto Edge X30 है। Moto Edge X30 दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 को कुछ दिन पहले ही क्वॉलकॉम ने लॉन्च किया है। Moto Edge […]