मनोरंजन

Vicky-katrina की शादी के मौके पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट हुआ वायरल, कही ये बड़ी बात

डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी संपन्न हो चुकी है। लेकिन ये शादी कई कारणों से चर्चा में रही, चाहे वह राजस्थान के 700 साल पुराने किले में हुई शादी हो या फिर मेहमानों के लिए सीक्रेट वेडिंग कोड। इस कोड को बिना बताए किसी की भी एंट्री शादी में नहीं थी।

वहीं लोगों को पल पल की खबर में दिलचस्पी थी। यहां तक की इस जोड़े की शादी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में रही। 9 दिसंबर को दोनों ने शाही अंदाज में शादी की और वह आज हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गए हैं। लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि कटरीना विक्की की शादी पर दिल्ली और यूपी पुलिस के ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली पुलिस का ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को अपना पासवर्ड सिक्योर रखने की सलाह दी है। इसमें वह विक्की-कटरीना का शादी का हवाला देते हुए लिखते हैं- हैलो प्यूपल, अपना पासवर्ड #VicKat की वेडिंग की तरह सिक्योर रखे। दिल्ली पुलिस ने लोगों को मैसेज के माध्यम से करंट हैपनिंग्स का उदाहरण दिया है।

यूपी पुलिस का ट्वीट

यूपी पुलिस ने साइबर सेफ्टी को लेकर विक्की-कटरीना की शादी का उदाहरण दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए विक्की-कटरीना की तरह ऑनलाइन सुरक्षा के दायरे में रहें।

पुलिस द्वारा किए गए इन ट्वीट्स की वजह से लोगों का ध्यान इस मद्दे पर गया है। वहीं लोग पुलिस के इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस के दोनों ट्वीट को खूब सराहा है।

Share:

Next Post

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ की बेटी और पत्नी ने दी अंतिम विदाई, नम आंखों से आशना बोलीं- मेरे पिता...

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एमआई -17 हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की जान चली गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी थे। ब्रिगेडियर लिद्दड़ को दिल्ली में शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई।   […]