विदेश

ब्रिटेनः महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी आज, ऐतिहासिक होगा राज्याभिषेक

लंदन (London)। ब्रिटेन (Britain) के महाराजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III) शनिवार यानी आज यहां एबे वेस्टमिंस्टर (abbey westminster) में सिंहासन पर औपचारिक रूप से विराजमान होंगे। वे अपने ऐतिहासिक राज्याभिषेक (historic coronation) के दौरान उस गद्दी पर बैठेंगे, जिसका इस्तेमाल 86 वर्ष पहले उनके नाना जॉर्ज-षष्टम (George-VI) की ताजपोशी के समय किया गया था। शाही परंपरा के अनुसार एबे में राज्याभिषेक के विभिन्न चरणों के दौरान पारंपरिक गद्दियों और सिंहासनों का उपयोग किया जाता है। राज्याभिषेक के दौरान महाराजा चार्ल्स और उनकी पत्नी महारानी कैमिला (Queen Camilla) अलग-अलग क्षणों में ‘सेंट एडवर्ड्स चेयर’, ‘चेयर्स ऑफ स्टेट’ और ‘थ्रोन चेयर्स’ पर बैठेंगे।

इससे पहले लंदन में होने वाले राज्याभिषेक समारोह से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “उपराष्ट्रपति ने राज्याभिषेक के अवसर पर (किंग चार्ल्स तृतीय को) बधाई दी और भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।”


बागची ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और किंग चार्ल्स की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में उपराष्ट्रपति और किंग चार्ल्स हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन के नए महाराज चार्ल्स तृतीय का शनिवार को वेस्टमिंस्टर एबे में औपचारिक राज्याभिषेक होगा जिसमें शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को लंदन पहुंचे।

धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी आई हैं और ब्रिटेन के नए शासक की ऐतिहासिक ताजपोशी में करीब 100 देशों के राज्याध्यक्षों या शासनाध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय उपराष्ट्रति श्री जगदीप धनखड़ और डॉ.सुदेश धनखड़, महामहिम महाराज चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए लंदन पहुंचें।’’

बता दें कि जिल ‘थ्रोन चेयर्स’ पर महाराजा चार्ल्स तृतीय बैठेंगे उसका इस्तेमाल 12 मई, 1937 को किंग जॉर्ज षष्टम और महारानी एलिजाबेथ के राज्याभिषेक के लिए किया गया था। बकिंघम पैलेस ने कहा, “शाही जोड़े ने पारंपरिक वस्तुओं के महत्व को बरकरार रखते हुए पिछले राज्याभिषेकों में इस्तेमाल हुईं ‘चेयर्स ऑफ एस्टेट’और ‘थ्रोन चेयर्स’ को चुना है। इन्हें आवश्यकतानुसार संरक्षित, पुनर्स्थापित और अनुकूलित किया गया है।”

‘चेयर्स ऑफ द स्टेट’ का निर्माण 1953 में किया गया था और उसी साल दो जून को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था। ‘सेंट एडवर्ड्स चेयर’ का निर्माण 700 साल पहले किया गया था और महाराजा एडवर्ड द्वितीय के राज्याभिषेक के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था। राज्याभिषेक के बाद चार्ल्स इसी गद्दी पर बैठेंगे।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

Sat May 6 , 2023
श्रीनगर (Srinagar) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ पहले से चल रही है। वहीं, बारामूला में शनिवार को शुरू हुई एक अलग मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजर […]