विदेश

Britain: नीरव मोदी के लंदन के घर को बेचने की कोर्ट ने दी अनुमति

लंदन (London)। लंदन (London) में नीरव मोदी के आलीशान अपार्टमेंट (Nirav Modi’s luxurious apartment) को बेचने की अनुमति बुधवार को लंदन उच्च न्यायालय (London High Court) ने दे दी। इस फैसले के बाद 103 मैराथन हाउस को 52.5 लाख पाउंड (करीब 55 करोड़ रुपये) में बेचा जा सकता है।


फिलहाल, इस अपार्टमेंट को बेचने के लिए ट्राइडेंट ट्रस्ट कंपनी (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड (Trident Trust Company (Singapore) Pte Ltd) दावेदार के रूप में शामिल है। दूसरी तरफ, ईडी का तर्क है कि संपत्ति बेचने के बाद मिलने वाली रकम से पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के कर्ज को अदा किया जाए। क्योंकि नीरव ने बड़े पैमाने पर पीएनबी से ही धोखाधड़ी की थी। फिलहाल, नीरव प्रत्यर्पण कार्यवाही का सामना कर रहा है।

Share:

Next Post

मालदीव सरकार भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर हुए समझौते को नहीं करेगी सार्वजनिक

Thu Mar 28 , 2024
माले (Male)। मालदीव सरकार (Maldives Government) ने कहा है कि वह द्वीपसमूह राष्ट्र (Archipelago nation) में तैनात 88 भारतीय सैन्य कर्मियों (88 Indian military personnel) को हटाने के लिए भारत (India) के साथ हस्ताक्षरित समझौते का विवरण सार्वजनिक नहीं करेगी। मीडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) (Maldives National […]