• img-fluid

    Britain: भारतीय मूल के छात्र की हत्या के मामले में ड्रग डीलर को 4.5 साल की सजा

  • November 23, 2023

    लंदन (london)। ब्रिटेन (Britain) में एक ड्रग डीलर (Drug dealer) को साढ़े चार साल की सजा (four and a half years imprisonment) सुनाई गई है। खुद को दवा विक्रेता बताने वाले डीलर बेंजामिन ब्राउन पर कैम्ब्रिज विश्विद्यालय (Cambridge University) में पढ़ने वाले भारतीय मूल के छात्र की हत्या (Murder of Indian origin student) की एक वजह होने का आरोप है।


    ब्राउन को कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने 20 वर्षीय केशव अयंगर की मौत के बाद गिरफ्तार किया था जो मार्च 2021 में ट्रिनिटी कॉलेज (कैम्ब्रिज विश्विद्यालय) में दोस्त के कमरे में मृत पाए गए थे। जांच के दौरान एक रिपोर्ट से सामने आया था कि अयंगर की मौत ड्रग से जुड़ी हुई थी। पुलिस ने इस दौरान मृतक के मोबाइल से ड्रग डीलर ‘लीन एक्स मैन’ से हुई बातचीत का पता लगाया था। बाद में पता चला कि वह डीलर सरी का रहने वाला ब्राउन ही था।

    ड्रग ने छात्र की जिंदगी बर्बाद की
    जांच अधिकारी डिटेक्टिव कांस्टेबल डान हार्पर ने कहा, ‘ब्राउन सरी में अपने घर के बेड रूम से बड़ा ऑपरेशन संचालित कर रहा था जिसके भयानक नतीजे थे।’ अधिकारी ने आगे कहा, ‘यह साबित करना संभव नहीं है कि ब्राउन के काम की वजह से अयंगर की मौत हुई लेकिन आप कह सकते हैं कि ड्रग ने छात्र की जिंदगी बर्बाद की।’

    हंटिंगडन लॉ कोर्ट्स में पिछले हफ्ते मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान ब्राउन ने खुद को दवा विक्रेता बताया था। बता दें कि ब्राउन को जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया था जब उसके घर से पैसों के साथ ड्रग की बरामदगी हुई थी। अदालत ने सुनवाई के दौरान उसे दो आरोपों में सजा सुनाई गई।

    Share:

    G-20 समिट में रूसी राष्ट्रपति बोले- वैश्विक अर्थव्यवस्था में दबाव के लिए प्रमुख देश जिम्मेदार

    Thu Nov 23 , 2023
    मॉस्को (Moscow)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में दबाव के लिए अन्य प्रमुख देशों को जिम्मेदार ठहराया है। भारत (India) द्वारा आयोजित जी-20 बैठक (G-20 meeting) को वीडियो लिंक (Video link) के माध्यम से संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved