नार्दर्न अलायंस की ताकत से डरा तालिबान… अलापा शांति का राग
काबुल। पंजशीर (Panjshir) में तालिबानियों (Talibanis) को भी नार्दर्न अलायंस (Northern Alliance) का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है। यहां मसूद की सेना ने तालिबान (Taliban) के बंधक बनाए गए 45 लड़ाकों को लाइन में खड़ा करके गोलियों से भून डाला। अपने लड़ाकों की मौत के बाद तालिबान (Taliban) ने समझौते के लिए हाथ बढ़ाते हुए शांति का राग अलापा है।
बलात्कारी शिक्षामंत्री, जल्लाद विदेश मंत्री
तालिबान ने सरकार का गठन करना शुरू कर दिया है। शिक्षामंत्री (education minister) एक ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है, जो मदरसे में पढऩे वाली एक नाबालिग के बलात्कार का आरोपी है, वहीं विदेश मंत्री (foreign minister) कई हत्याओं और आतंकी (terrorist) वारदातों में शामिल रहकर जल्लाद नाम से कुख्यात है।
भारत आए 20 कोरोना संक्रमित
कल अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारत लौटे 78 लोगों में से 16 कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए। इसके पहले चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस तरह अब तक 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अमेरिका की तालिबान को चेतावनी.. 31 तक नहीं छोड़ेंगे हवाई अड्डा, जो चाहे सो कर लें
तालिबान (Taliban) द्वारा 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट खाली किए जाने की समयसीमा पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden ) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अमेरिकी नागरिकों की वापसी नहीं हो जाती, अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में ही बनी रहेगी, तालिबान जो चाहे सो कर ले।
60 देशों ने फंडिंग रोकी
तालिबान (Taliban) द्वारा सत्ता हथियाए जाने के बाद अब तक 60 देशों ने फंडिंग रोकने का फरमान जारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने जहां 460 लाख डॉलर की फंडिंग रोक दी है, वहीं विश्व बैंक ने भी आर्थिक मदद से इनकार कर दिया।
