बड़ी खबर

वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में हुई ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III की ताजपोशी


ब्रिटेन । ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III (Britain’s King Charles-III) की ताजपोशी (Coronated) वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में हुई (At Westminster Abbey Church) । इस दौरान आर्कबिशप ने किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को सारी रस्मों के बाद 360 साल पुराना ताज पहनाया । क्वीन ने जो ताज पहना उससे कोहीनूर को हटा लिया गया था।


किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में प्रिंस और प्रिंस ऑफ वेल्स – प्रिंस विलियम और कैथरीन और ससेक्स प्रिंस हैरी ने भाग लिया हैं।केटी पेरी, लियोनेल रिची लंदन में किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में शामिल हुए है।

Share:

Next Post

मप्र चुनाव अभियान की शुरूआत करेगी प्रियंका गांधी, अगले महीने जबलपुर में होगी रैली

Sat May 6 , 2023
जबलपुर (Jabalpur) । इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) के प्रचार अभियान की शुरुआत पार्टी की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अगले महीने जबलपुर से करेंगी। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव […]