मध्‍यप्रदेश

बीजेपी को वोट देने पर देवर ने पीटा, CM शिवराज ने की पीड़ित मुस्लिम महिला से मुलाकात, कही ये बात

सीहोर: मध्य प्रदेश में शानदार जीत (Great victory in Madhya Pradesh) दर्ज करने वाली बीजेपी अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन (मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन) में जुटी है. इस रेस में कई नामों की चर्चा है. शिवराज सिंह (Shivraj Singh) भी इस पद के मुख्य दावेदारों में शामिल हैं. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लोगों के बीच जाकर बड़ी जीत दिलाने की बधाई दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी को वोट देने वाली एक मुस्लिम महिला से मुलाकात (meeting a muslim woman) की, जिसे उसका परिवार प्रताड़ित कर रहा है.

दरअसल, समीना बी नाम की महिला अपने बच्चों के साथ सीएम हाउस (CM House) पहुंचीं. उन्हें सीएम शिवराज सिंह ने यहां बुलाया था. कारण, सीएम को जानकारी मिली थी कि बीजेपी को वोट देने पर सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन गांव (Barkheda Hassan village of Sehore district) की मुस्लिम महिला के साथ मारपीट की गई है. इसके बाद सीएम शिवराज ने समीना बी को सीएम आवास बुलाकर चर्चा की, उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया.


मुलाकात के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी. मैंने उनसे कहा है कि मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है.

बता दें कि मामला अहमदपुर थाना के बरखेड़ा हसन गांव का है. यहां की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीजेपी को वोट देने पर उसके देवर ने जमकर मारपीट कर दी. मारपीट की घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि 4 दिसंबर सोमवार को करीब शाम 5 बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल (बीजेपी) के जीतने की खुशियां मना रहे थे.

पीड़िता ने आगे बताया, इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां ने बीजेपी को वोट देने को लेकर गाली-गलौज करने लगा. उसने जब इसका विरोध किया, तो उसने मेरे साथ मारपीट की. वहीं, पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है. मगर, पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार नहीं किया है. वह पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मामले में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है.

Share:

Next Post

राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार, सामने आई अद्भुत तस्वीरें

Sat Dec 9 , 2023
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण (Construction of Ram temple in Ayodhya) काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का गर्भ गृह (sanctum sanctorum of the temple) भी करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai, General Secretary […]