भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर दलित की शादी रुकवाने का आरोप

  • हाथ में कट्टा लेकर गाली-गलौज करते वीडियो वायरल

भोपाल। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर कट्टे की नोंक पर दलित की शादी रुकवाने का आरोप है। सोशल मीडिया में एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्स एक शादी समारोह में गाली-गलौज कर रहा है। उसके हाथ में कट्टा है। अग्निबाण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को दलित समुदाय की सामूहिक शादियां हो रही थीं। इसी दौरान वहां धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। शादी समारोह में उसने कई लोगों के साथ मारपीट भी की। धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शराब के नशे में था। साथ ही उसने शादी समारोह में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता भी की।


दलित युवक ने बताई घटना की वजह
धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय दलित युवक राम आसरे अहिरवार ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है। जिसमें लिखा कि ‘ये वीडियो ग्राम गढ़ा दिनांक 11 फरवरी रात्रि करीब 12 बजे का है। जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे पूज्य महाराज, अहिरवार समाज की शादी में आते हैं और खूब आतंक काटते हैं। हवाई फायरिंग करते हैं, 8 लोगों को मारते हैं। कुर्सियां तोड़ते हैं। जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि अहिरवार परिवार ने इनके सम्मेलन में शादी से मना कर दिया था। इससे छोटे महराज भड़क गए और आ गये पिस्टल और अपने कुछ गुंडों के साथ। धमकाया कि या तो शादी सम्मेलन से करो या हम करने नहीं देंगे। शादी जैसा उत्सव मातम में बदल गया। आश्चर्य की बात ये है कि इतना कुछ होने के बाद भी पीडि़त परिवार थाने जाने को तैयार नहीं। कहता है कि हम थाने गए तो ये हमे जान से मार देंगें। इसे कहते है दहशत। आगे लिखा कि जैैसे ही कुछ घंटों बाद इस घटना का पता पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को चला तो महराज एक्शन में आए और पीडि़त अहिरवार परिवार को बुलाया। परिवार नहीं गया तो महराज के कुछ गुंडे परिवार को मार्सल में बैठा कर ले गए। वहां चतुराई दिखाते हुए महाराज बोले कि आपके नुकसान की भरपाई हम कर देंगें। आप कोई भी प्रशासनिक एक्सन मत लेना। आपको हमारे साक्षात दर्शन हुए ये क्या कम है। इसे कहते है चतुराई। दहशत भी फैल गई और प्रशासनिक एक्सन भी नहीं हुआ।

अभी कोई शिकायत भी नहीं आई है। कैसे कार्रवाई करें। परिवार भी शिकायत करने को तैयार नहीं है। अभी जांच चल रही है। जो तथ्य आएंगे कार्रवाई करेंगे।
सचिन शर्मा, एसपी, छतरपुर

Share:

Next Post

जिस भांजी को अंजुम ने पढ़ाने के लिए घर में रखा, उसी से कर ली थी ताहिर ने शादी

Mon Feb 20 , 2023
मकान को लेकर कई वर्षों से चल रहा था विवाद, पूर्व में भी हो चुके थे कई प्रकरण दर्ज भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित अस्सी फीट रोड मयूर विहार कॉलोनी में रविवार दोपहर गोली मारकर पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी-बच्चों व साथियों का सुराग नहीं लग सका है। आरोपी महिला व […]