बड़ी खबर

बसपा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर अटल है – मायावती


लखनऊ । मायावती (Mayawati) ने कहा कि बसपा (BSP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अकेले लड़ने के (To Contest Alone) फैसले पर अटल है (Is Firm on its Decision) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बहुजन समाज के हित में 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का अपना पुराना स्टैंड फिर दोहराया है । उन्होंने चुनावी गठबंधन या तीसरे मोर्चे की बातों को अफवाह करार दिया।


बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।”

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।

Share:

Next Post

FIR के बाद बदले एल्विश यादव के सुर, कहा- मैं माफी चाहता हूं, मैं ऐसा नहीं हूं…

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली: यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) से मारपीट के मामले में अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर (Winner of Bigg Boss OTT 2) और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव (elvish yadav) ने अपना पक्ष रखा है. एल्विश यादव ने एक लंबे से वीडियो स्टेटमेंट में सागर ठाकुर (Sagar Thakur) पर जिंदा जला देने की […]