बड़ी खबर

बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची कर दी जारी


नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव के लिए (For Lok Sabha Elections) रविवार को 16 उम्मीदवारों की सूची (List of 16 Candidates) जारी कर दी (Released) । बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने इस लिस्ट को जारी किया।


बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली को टिकट दिया है। वहीं बसपा की तरफ से अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व बसपा नेता दानिश अली को मैदान में उतारा है। बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इन सात नामों में सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि बसपा द्वारा जारी इस सूची में जिन 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना (एससी) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर (एससी) से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर (एससी) से डा. दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

Share:

Next Post

तिरुचि से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की अन्नाद्रमुक महासचिव के. पलानीस्वामी ने

Sun Mar 24 , 2024
चेन्नई । अन्नाद्रमुक महासचिव (AIADMK General Secretary) के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami) ने रविवार को तिरुचि से (From Tiruchi) पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान (Lok Sabha Election Campaign) की शुरुआत की (Has Started) । अन्नाद्रमुक ने 2019 का लोकसभा और 2021 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ा था। पार्टी ने सितंबर 2023 में भाजपा से […]