बड़ी खबर व्‍यापार

बजट में रेल मंत्रालय के लिए खुल सकता है पिटारा, 30 फीसदी ज्यादा फंड मिलने के उम्मीद

नई दिल्ली: इस बार एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में रेल मंत्रालय (Railway Ministry) को बड़ा तोहफा मिल सकता है. इस बजट में वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) रेलवे के आवंटन में अच्छी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं. इस बार रेलवे के बजट में करीब25-30% तक ज्यादा आवंटन की संभावना है.

सूत्रों मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोकस रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा. सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश करेंगी. इसमें वह रेलवे के आय-व्यय का विस्तार से ब्योरा देंगी और इसके साथ ही रेलवे के लिए नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगी.

बजट में रोलिंग स्टॉक, इलेक्ट्रिफिकेशनपर खर्च बढ़ाने पर भी जोर रहेगा.ट्रैक डबलिंग, ट्रिपलिंग के लिए भी आवंटन बढ़ सकता है. इतना ही नहीं इस बार बजट में 100 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेनों के मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान हो सकता है. स्लीपर वाली नई वंदे भारतका ऐलान भी किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार इस बार के बजट में ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच पर भी फोकस कर सकती है. साथ ही ट्रेन प्रोटेक्शन के लिए रूट का विस्तार हो सकता है.


बता दें कि अंतिम बार 25 फरवरी, 2016 को रेलवे का बजट पुरानी परंपरा के आधार पर अलग से पेश किया गया था. तब सुरेश प्रभु रेल मंत्री थे. उसके बाद साल 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में ही रेलवे के लिए आवंटन का प्रस्ताव पेश किया था. इसके साथ ही अलग रेल बजट पेश करने की 92 साल पुरानी परंपरा खत्म हो गई थी.

नेशनल ट्रांसपोर्ट के लिए हो सकता है इतना बजट
दरअसल, 2015 में नीति आयोग की एक कमेटी ने अलग से रेलवे बजट पेश करने को बंद करने की सिफारिश की थी. इसके बाद मोदी सरकार द्वारा इसे अलग कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस बजट में नेशनल ट्रांसपोर्ट के बजटीय आवंटन को भी बढ़ाया जा सकता है. वित्त वर्ष 2023 के बजट में नेशनल ट्रांसपोर्ट के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया जा सकता है. अब इस राशि में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है.

वर्तमान वित्त वर्ष में हुई थी 28 फीसदी की बढ़ोतरी
वर्तमान वित्त वर्ष में नेशनल ट्रांसपोर्ट पर किए जाने वाले बजटीय आवंटन में 28 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में नेशनल ट्रांसपोर्ट के लिए 1.07 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. जिसमें इस बार काफी बढ़ोतरी की उम्मीद हो सकती है.

Share:

Next Post

लोक सेवा आयोग CCE Mains Exam से ऑप्शनल पेपर खत्म, कैबिनेट का बड़ा फैसला

Thu Dec 8 , 2022
नई दिल्ली: बात जब सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की आती है तो उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी दुविधा ऑप्शनल पेपर्स को लेकर होती है. कौन का सब्जेक्ट चुनें? किसमें ज्यादा नंबर आएंगे? लेकिन अब राज्य सरकार ने Civil Services Optional Papers का झमेला ही खत्म कर दिया है. ये एक बेहद अहम और बड़ा फैसला […]