बड़ी खबर

लोक सेवा आयोग CCE Mains Exam से ऑप्शनल पेपर खत्म, कैबिनेट का बड़ा फैसला

नई दिल्ली: बात जब सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की आती है तो उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी दुविधा ऑप्शनल पेपर्स को लेकर होती है. कौन का सब्जेक्ट चुनें? किसमें ज्यादा नंबर आएंगे? लेकिन अब राज्य सरकार ने Civil Services Optional Papers का झमेला ही खत्म कर दिया है. ये एक बेहद अहम और बड़ा फैसला है जो असम कैबिनेट ने APSC CCE Exam को लेकर लिया है. Assam के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट करके युवाओं को ये खुशखबरी दी है. उन्होंने इस फैसले के पीछे का कारण और इससे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया है.

Himanta Biswa Sarma ने बताया कि ‘असम कैबिनेट के प्रमुख फैसलों में से एक है असम लोक सेवा आयोग की CCE Mains Exam से ऑप्शनल पेपर हटाना. इससे दो फायदे होंगे. पहला- संयुक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा में विस्तृत उत्तर की जांच में समानता आ सकेगी. दूसरा- सभी उम्मीदवारों को समान पैमाने पर आंका जा सकेगा.’

अब कितने नंबर का होगा APSC Mains Exam?
एपीएससी सीसीई एग्जाम कुल 3 चरणों में लिया जाता है. पहला स्टेज प्रीलिम्स, दूसरा मेन्स और तीसरा इंटरव्यू. मेन्स परीक्षा में 250 अंकों के 8 पेपर होते हैं. पेपर 7 और 8 ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के होते हैं. अब तक कुल 31 Optional Paper असम सीसीई एग्जाम में होते थे. इनमें से किसी दो का कॉम्बिनेशन चुनना होता था.


अब तक APSE मेन्स एग्जाम कुल 2275 अंकों का होता था. इनमें से 2000 मार्क्स सिर्फ लिखित परीक्षा के होते थे और 275 मार्क्स का इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट. लेकिन अब पेपर 7, 8 कम होने से 500 अंक कम हो जाएंगे. तो क्या ये परीक्षा सिर्फ 1775 मार्क्स की होगी? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. जल्द लोक सेवा आयोग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर नई स्कीम के तहत नोटिफिकेशन जारी करेगा.

असम में आएंगे 1 लाख Govt Jobs
Assam Cabinet के बड़े फैसलों में से एक राज्य में 1 लाख सरकारी जॉब वैकेंसी लाना भी है. वहीं असम पुलिस बोर्ड/ स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB) द्वारा 1667 पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दे दी गई है. ये वैकेंसी असम सरकार के पर्यावरण और वन विभाग में आएंगी. असम फॉरेस्ट गार्ड की 1,226 वैकेंसी, फॉरेस्टर ग्रेज 1 की 264, असम फॉरेस्ट प्रोटेक्शन कॉन्स्टेबल की 279, ड्राइवर की 142 और कुक की 13 वैकेंसी आने वाली है.

Share:

Next Post

पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा रूस : पुतिन

Thu Dec 8 , 2022
मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि परमाणु युद्ध का खतरा (Threat of Nuclear War) बढ़ रहा है (Is Rising), लेकिन जोर देकर कहा कि (But Insisted that) रूस (Russia) पहले (First) परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का इस्तेमाल नहीं करेगा (Will Not Use) । रूस की वार्षिक मानवाधिकार […]