इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उषा नगर मेन रोड पर निर्माणाधीन इमारत गिरी, निचले तल में फंसे मजदूरों को निकाला बाहर

इंदौर। उषानगर मुख्य मार्ग (Ushanagar Main Road) पर निर्माणाधीन बिल्डिंग (building under construction) गिर गई। तल मंजिल पर काम कर रहे सभी मजदूरों को बाहर (workers out) निकाल लिया गया है। बिल्डिंग की दो छतों की स्लैब भर दी गई थी। जो गिरने के कारण झुक गई। तलघर में फंसे मजदूरों पर ज्यादा मलबा नहीं गिरा, लेकिन सरियों के जाल के कारण वे जल्दी बाहर नहीं निकल पा रहे थे। मलबा गिरने के कारण मजदूरों के कंधे, हाथ और सिर पर चोटें आईं है। और उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

बिल्डिंग की छतों को भरने में की गई जल्दबाजी बिल्डिंग के गिरने की वजह बनी। छोटे से प्लाॅट पर तल मंजिल का निर्माण किया गया था और दीवार के निर्माण के बजाए अेापन छत भरी जा रही थी। इस कारण पिलर वजह नहीं झेल पाए और सोमवार दोपहर दूसरी मंजिल की छत भरभराकर गिर पड़ी।

निर्माणाधीन बिल्डिंग के आसपास दूसरे भी मकान है, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर नगर निगम के अफसर भी पहुंचे और वे यह जांच कर रहे है कि बिल्डिंग का निर्माण नक्शे के अनुसार किया जा रहा था या नहीं। फिलहाल घायल श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज कर सकती है।

Share:

Next Post

AAP को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का दिया आदेश

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खाली करने को कहा है. हालांकि, कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर 15 जून तक की मोहलत दी. दरअसल, आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उनका दफ्तर राउज एवेन्यू कोर्ट को आवंटित जमीन पर बना है. इस मामले में हाईकोर्ट ने […]