भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सराफा कारोबारियों ने ज्वैलर्स को लगाई पांच लाख की चपत

  • सौ ग्राम नकली सोना बेचकर दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। रीवा और पन्ना के दो सराफा कारोबारियों ने राजधानी के ज्लैलर्स मालिक को पांच लाख रुपए का चूना लगा दिया। दोनों ने पिछले कुछ दिनों में सौ ग्राम नकली सोना बेचा था। दो दिन पहले जब सोने को गलाया गया तो उसके नकली होने की की बात सामने आ गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश सोनी पुत्र केएल सोनी (49) गूजरपुरा में रहते हैं। सराफा बाजार में उनकी श्रीनाथ ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर भोपाल के अलावा कई अन्य शहरों के सराफा कारोबारी सोना बेचने के लिए आते हैं। रीवा निवासी शिवनारायण सोनी वह पन्ना निवासी इंद्रकुमार भी सराफा का कारोबार करते हैं। राजेश के इन दोनों से कारोबारी रिश्ते हैं। वे श्रीनाथ ज्वैलर्स पर सोना बेचते हैं। तीन दिन पहले राजेश सोनी ने जब शिवनारायण व इंद्रकुमार द्वारा बेचे गए सोने को गलाया तो वह सोना नकली निकला। राजेश सोने ने दोनों से खरीदे हुए पूरे सोने की जांच की तो उसमें 100 ग्राम सोना नकली पाया गया इसकों असली बताकर बेचा गया था। दो दिन पहले दोनों जब दुकान पर सोना बेचने आए तो राजेश ने तुरंत ही सोने को गलाकर उसकी जांच कर ली और इस तरह से दोनों के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। राजेश सोनी ने दोनों को दुकान में रोककर पुलिस को सूचना दे दी। इसी दौरान इंद्रकुमार बाथरूम जाना का बहाना बनाकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां से शिवनारायण को दबोच लिया। इसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी करने के बाद दूसरे आरोपी इंद्रकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीन से चार बार में शिवनारायण व इंद्रकुमार ने राजेश सोनी को 5 लाख 10 हजार रुपए का चूना लगाया है।

Share:

Next Post

फिटनेस को लेकर चिंता में वॉर्नर, तीसरे टेस्‍ट से मैदान पर वापसी पर कही बड़ी बात

Sat Jan 2 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर है.दोनों टीमों की कोशिश 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्‍ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है। तीसरे टेस्‍ट से पहले मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम में डेविड वॉर्नर […]