जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

मंदसौर मंडी में लहसुन की बम्पर आवक

मंदसौर । मंदसौर की कृषि उपज मंडी में इन दिनों नई लहसुन की बम्पर आवक हो रही है। 26 जनवरी की छुट्टी के बाद बुधवार को मंडी खुली तो सबसे ज्यादा आवक लहसुन की ही रही। मंदसौर कृषि उपज मंडी में बुधवार को 18 हजार कट्टे लहसुन की आवक हुई, वहीं किसानों को लहसुन का भाव भी अच्छा मिला। लहसुन बुधवार को 2500 रुपये से लेकर 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी।



मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया ने बताया कि अभी मंडी में नई लहसुन की अच्छी आवक हो रही है। बुधवार को मंडी में कुल सभी फसलों को मिलाकर 34 हजार कट्टों की निलामी हुई जिसमें 18 हजार कट्टे लहसुन के थे। लहसुन का भाव 2500 रूपये से लेकर 11 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक रहा। किसान भी लहसुन के भाव से संतुष्ट है।

मंडी व्यापारी लोकेन्द्र जैन ने बताया कि मंडी नई लहसुन की अच्छी आवक हो रही है। आगे भी डिमांड अच्छी है वैसे भी कोरोना के बाद से दवाई के रूप में लहसुन की उपयोग बढने से इसकी मांग बढ़ी है।

Share:

Next Post

अफीम की फसल पर आए डोडे, किसान दिनरात कर रहे रखवाली

Wed Jan 27 , 2021
मंदसौर । मंदसौर जिले में अफीम की फसल बड़ी मात्रा में होती है। देश की 60 प्रतिशत अफीम मंदसौर जिले में उगाई जाती है। अफीम की फसल को किसान अपने बच्चों की तरह बड़ा करते है। मावठा, कड़ाके की ठंड और फिर काली मस्सी के रोग से लड़ने के बाद अब अफीम की फसल पर […]