बड़ी खबर

‘पराली जलाना राजनीतिक मामला नहीं’, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पराली जलाना कोई राजनीतिक मामला नहीं है। इसे तुरंत जलाना बंद करना चाहिए। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने राजस्थान और अन्य राज्यों को त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों से संबंधित मुद्दे पर अपने पहले के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया।


अदालत ने राजस्थान को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। खासकर त्योहार के दौरान इस पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण का प्रबंधन करना हर किसी का कर्तव्य है।

Share:

Next Post

अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपये: प्रियंका गांधी

Tue Nov 7 , 2023
सरकार ने सभी सरकारी कंपनियों को बेचकर लोगों को बेरोजगार बनाया भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धार में चुनावी सभा में एक बार फिर अडानी मामले को उठाते हुए कहा कि अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपए कमा रहा है। पहले बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों से रोजगार […]