देश मध्‍यप्रदेश

अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपये: प्रियंका गांधी

  • सरकार ने सभी सरकारी कंपनियों को बेचकर लोगों को बेरोजगार बनाया

भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धार में चुनावी सभा में एक बार फिर अडानी मामले को उठाते हुए कहा कि अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपए कमा रहा है। पहले बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों से रोजगार मिलते थे, लेकिन आज सरकार ने सभी बड़ी कंपनियों को ही बेचने का काम किया है।


प्रियंका ने कहा कि हम नौजवानों को गारंटी देते हैं कि 2 लाख सरकारी पदों को जल्द भरने का काम हमारी सरकार करेगी, बेरोजगार युवाओं को 3000 रु. तक की मदद दी जाएगी। प्रियंका के आरोपों पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस को हार का आभास हो गया है, इसलिए वह तथ्यहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है।

Share:

Next Post

गहलोत ने भी हथियार डाले विधायक और आलाकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला

Tue Nov 7 , 2023
वसुंधरा दौड़ में हैं या नहीं हमें फर्क नहीं पड़ता जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद विधायक और पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई गुटबाजी और विरोधी लहर […]