आचंलिक मध्‍यप्रदेश

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस बैतूल में पलटी, 21 घायल

भोपाल। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पुलिस जवान और होमगार्ड से भरी बस आज सुबह करीब 4 बजे पलट गई। हादसा बैतूल के पास एक हाईवे पर हुआ। इसमें 21 जवान घायल हो गए। इनमें से 9 जवानों को बैतूल और 12 को शाहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी जवान छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी करने के बाद वापस राजगढ़ जा रहे थे।


राजगढ़ जाते समय बैतूल में बस के सामने एक ट्रक आ गया, जिससे बचने के लिए ड्राइवर ने बस मोडऩे की कोशिश की। इसी दौरान बैतूल-भोपाल हाईवे के बरेठा घाट पर नीम पानी ढाबे के पास बस पलट गई। बस निजी कंपनी की थी, जिसमें 6 पुलिस जवान, 33 होमगार्ड सैनिक सवार थे।

Share:

Next Post

धार भोजशाला में दिखे मंदिर के प्रमाण

Sat Apr 20 , 2024
धार। भोजशाला (Bhojshala) परिसर में एएसआई सर्वे (ASI Survey) को होते हुए लगभग एक महीना बीत चुका है। परिसर में गर्भगृह (sanctum sanctorum) के सामने हवन कुंड (Havan Kund) के आसपास सर्वे कार्य जारी रहा था। इसके अतिरिक्त, दरगाह के पास और अकल कुइया के पास भी सर्वे किया गया था, जहां मंदिर के प्रमाण […]